Begin typing your search...

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय लड़ेंगी चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को टिकट दिया गया है. वहीं, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और शाहदरा से संजय गोयल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ग्रेटर कैलाश से AAP ने सौरभ भारद्वाज को टिकट दिया है.

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय लड़ेंगी चुनाव
X

BJP Candidate 4th List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को टिकट दिया गया है. वहीं, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और शाहदरा से संजय गोयल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (AAP) ने सौरभ भारद्वाज को टिकट दिया है.

बीजेपी की चौथी लिस्ट के मुताबिक, बवाना सुरक्षित सीट से रवींद्र कुमार (इंद्रराज), वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट , संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी और त्रिलोकपुर सुरक्षित सीट से रविकांत उज्जैन को टिकट दिया गया है. वहीं, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर सुरक्षित सीट से प्रवीण निमेष को प्रत्याशी बनाया गया है.

मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट

इससे पहले 12 जनवरी को बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें केवल एक नाम था. मुस्तफाबाद सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया गया है. वे करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने से नाराज थे. मोहन बिष्ट करावल नगर से ही विधायक हैं. उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद से चुनावी मैदान में उतारा है.

11 जनवरी को बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

बीजेपी ने 11 जनवरी को दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर मजरा सुरक्षित सीट से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा और बल्ली मारान से कमल बागड़ी को टिकट दिया गया है.

ओखला से मनीष चौधरी को टिकट

इसके साथ ही, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर सुरक्षित सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली सुरक्षित सीट से प्रियंका गौतम, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अिल गौड़ और करावल नगर से कपिल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

4 जनवरी को बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट 4 जनवरी को जारी की थी. इसमें कुल 29 नाम शामिल थे. आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी सुरक्षित सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग सुरक्षित सीट से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर सुरक्षित सीट से राज कुमार आनंद, राजौर गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और जनकपुरी से आशीष सूद को प्रत्याशी बनाया गया है.

बिजवासन से कैलाश गहलोत को टिकट

लिस्ट के मुताबिक, बिजवासन से कैलाश गहलोत, नई दिल्ली से परवेश साहिब सिंह वर्मा, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय , आर के पुरम से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर सुरक्षित सीट से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर से नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृ्ष्णा नगर से डॉ अनिल गोयल, गांधी नगर से सरदार अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी सुरक्षित सीट से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को प्रत्याशी बनाया गया है.

DELHI NEWSPoliticsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख