दिल्ली चुनाव में हर विधानसभा से औसतन करीब 100 उम्मीदवार, केजरीवाल के आगे कितनों ने ठोकी ताल?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की मारामारी दिख रही है. हर कोई अपने विधानसभा सीट पर जीत का ताल ठोकता दिख रहा है. यहां 70 विधानसभा सीट पर कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. दिल्ली में कुल 1,55,24,858 वोटर्स हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं, तो कोई निर्दलीय ही अपनी किस्मत आजमाने उतरा है. दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीट है, जिनपर 699 उम्मीदवार दावा कर रहे हैं और जनता का वोट अपने पाले में करने की पूरी तैयारी में लगे हैं.
खास बात ये है कि अकेले ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से सबसे अधिक कैंडिटेट्स हैं, जहां से आप चीफ अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा भी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कुल 23 प्रत्याशियों ने दावा ठोका है. इस सीट पर 2013, 2015 और 2020 में अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज की थी. इस बार अगर वो जीतते हैं, तो ये उनकी इस सीट से चौथी जीत होगी.
70 सीट पर 699 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत
दरअसल, फाइनल टच में 719 उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया था. मुंडका और नांगलोई जाट समेत 11 विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया, जिसके बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 699 हो गई. वहीं 57 ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से एक भी उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली है.
कहां से कितने उम्मीदवारों ने खेला दांव?
नई दिल्ली के बाद जनकपुरी में 16 उम्मीदवार हैं, जबकि करावल नगर, लक्ष्मी नगर और रोहतास नगर में 15-15 उम्मीदवार हैं. बुराड़ी और आदर्श नगर में 14 उम्मीदवार हैं. मुंडका, आरके पुरम, कालकाजी, मटियाला, विकासपुरी, द्वारका और सीलमपुर में 13-13 उम्मीदवार हैं.
दूसरी ओर 78,893 मतदाताओं वाली सबसे छोटी सीट दिल्ली कैंट में 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे कम उम्मीदवारों वाली सीट पटेल नगर और कस्तूरबा नगर है, जहां सिर्फ 5-5 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बात वोटर्स की करें तो दिल्ली में कुल 1,55,24,858 वोटर्स हैं, जिनमें पुरुष 83,49,645 वोटर्स, महिला 71,73,952 वोटर्स और थर्ड जेंडर 1,261 वोटर्स हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट 5 फरवरी को डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को परिणाम सामने आएंगे.