Begin typing your search...

दिल्ली का AQI था 494, फिर विदेशी वेबसाइट क्यों कह रही 1600? सामने आई बड़ी वजह

Delhi AQI : दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज यानी मंगलवार को 494 दर्ज किया गया, जबकि विदेशी वेबसाइट IQAir पर AQI 1600 दिखाया गया. आखिर इसकी वजह क्या है, आइए जानते हैं...

दिल्ली का AQI था 494, फिर विदेशी वेबसाइट क्यों कह रही 1600? सामने आई बड़ी वजह
X
( Image Source:  ANI )

Delhi AQI: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा इस समय ठीक नहीं है. प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 494 तक पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अधिकांश इलाकों में 500 एक्यूआई दर्ज किया. इस वजह से दिल्ली के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होने लगी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय निगरानी एप व विदेशी वेबसाइट IQAir ने दिल्ली का AQI 1600 दिखाया है. इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं...

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न देशों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स को मापने का अलग-अलग पैमाना है. भारत में पीएम 2.5 का पैमाना 60 है, जबकि कुछ देशों में , जिन्होंने WHO के मानक को अपनाया है, यह 5 या 10 है. भारत में AQI 500 तक सीमित कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इससे ज्यादा AQI यह चेतावनी देता है कि प्रदूषण का स्तर अत्यंत गंभीर है.

किस मॉडल पर आधारित है IQAir?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 0 से 50 एक्यूआई अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 201 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 से 450 के बीच गंभीर और 450 से 500 के बीच अत्यंत गंभीर माना जाता है. वहीं, IQAir अमेरिकी मॉडल पर आधारित है. इसने दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर सेंसर लगाए हैं. हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये सेंसर मानक उपकरणों के साथ सही स्थान पर लगाए गए हैं कि नहीं.

दिल्ली में GRAP 4 लागू

दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, जिसके बाद GRAP 4 लागू कर दिया गया है. यहां AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. GRAP का फुल फॉर्म ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान होता है. ग्रैप के तहत बीएस-4 या उससे पुराने डीजल वाहनों और ट्रकों-हल्के वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. साथ ही, सार्वजनिक कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.दिल्ली का AQI था 494, फिर विदेशी वेबसाइट क्यों कह रही 1600? सामने आई बड़ी वजह

India NewsDELHI NEWS
अगला लेख