दिवाली पर और खराब हुई दिल्ली की हवा, 400 पार पहुंचा AQI लेवल
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने से जो स्तर बढ़ता है. इन कई प्रयासों के बाद भी AQI का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. आंकड़ों की अगर बात की जाए तो 400 के पार है. जो काफी गंभीर है.

नई दिल्लीः दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों दीवाली के दिन सुबह धुंध और प्रदूषण को खत्म करने के कई प्रयास करने के बावजूद AQI काफी खराब रहा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आकंड़ों के अनुसार दीवाली की सुबह AQI 328 दर्ज किया गया था. जो बहुत ही खराब है.
0 और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर गंभीर-प्लस माना जाता है.
400 से पार AQI लेवल
राजधानी दिल्ली के 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से एक आनंद विहार में AQI का लेवल बेहद ही खराब रहा. आंकड़ों के अनुसार AQI स्तर 419 दर्ज किया गया जो बेहद ही "गंभीर" श्रेणी में है. वहीं अलीपुर, अशोक विहार, आया नगर, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट (टी3), जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, आरके पुरम जैसे अन्य इलाकों में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" रही. इसमें रोहिणी, विवेक विहार, शादीपुर, सोनिया विहार और वज़ीरपुर शामिल रही.
दीवाली पर सख्ती
दिल्ली में पटाखों पर बैन है. वहीं इसका सख्ती से पालन हो रहा है या नहीं इस पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इसके लिए 377 टीमें बनाई गई है. दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए कहा कि डिप्टी कमिश्नरों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, कि उके इलाकमें कोई पटाखे न फोडे़ं.
राजधानी पिछले कुछ हफ्तों से खतरनाक वायु गुणवत्ता में सांस ले रही है, जिसके कारण अधिकारियों को पिछले सप्ताह जीआरएपी या ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण दो को लागू करना पड़ा. वहीं दूसरे चरण के तहत कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जैसे कोयले के इस्तेमाल पर या फिर डीजल जनरेटर सेट के उपोयग पर रोक लगाई गई है.