Begin typing your search...

दिल्ली-NCR से हटा ग्रैप-3, खराब प्रदूषण के बाद लगी पाबंदियों से मुक्त हुई राजधानी

दिल्ली में खराब प्रदूषण के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए दिल्ली में ग्रैप-3 लागू किया गया. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है. जिसके कारण ग्रैप- 3 के तहत लगी सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है.

दिल्ली-NCR से हटा ग्रैप-3, खराब प्रदूषण के बाद लगी पाबंदियों से मुक्त हुई राजधानी
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 5 Jan 2025 8:28 PM

देश की राजधानी दिल्ली खराब प्रदूषण से गुजर रही थी. हालांकि अब स्थिति में सुधार हुआ है. इस कारण दिल्ली-एनसीआर में लगे ग्रैप-3 को हटा लिया गाय है. ग्रैप-3 हट जाने से कई वाहन चालकों को फायदा पहुंचने वाला है. जानकारी के अनुसार प्रदूषण की खराब स्थिति में सुधार आने के बाद एयर मैनेजमेंट आयोग (CAQM) ने राजधानी पर लगी सभी पाबंदियों को हटा लिया है.

दरअसल 5 जनवरी को मौसम में सुधार देखने को मिला. जिसके तहत शाम चार बजे से 5 बजे से बीच AQI 339 पर दर्ज किया गया है. बता दें कि CAQM ने 3 जनवरी को AQI का स्तर बढ़ने के बाद ग्रैप-3 की पाबंदी लागू की थी, और अगले ही दिन से दिल्ली पर पाबंदियां लगा दी गई थी.

किन चीजों पर लगी थी रोक

दरअसल इस ग्रैप-3 के लागू होने के बाद से कई चीजों पर रोक लगाई गई थी. इनमें डीजल से चलने वाली कार, कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पूरी तरह से रोक और 5वीं तक पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल पूरी तरह से बंद या फिर ऑनलाइन तरीके से चलाने के निर्देश दिए गए थे. दिल्ली में गैर इलेक्ट्रिक और गैर सीएनजी डीजल वाहनों पर रोक जैसी पाबंदी अमल में आ गई थी. लेकिन क्योंकी मौसम में सुधार हुआ है तो इन पाबंदियों को वापस लिया गया. जिसका फायदा सीधे वाहन चालकों को भी मिलने वाला है.

ठंड से कंपकंपा रही दिल्ली

भले ही दिल्लीवासियों को खराब प्रदूषण से राहत मिली हो लेकिन इस समय तेज और ठंडी हवा भी लोगों के लिए समस्या है. इसके कारण घना कोहरा छाया रहता है और आसपास की भी चीजें देखने में कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इसी कड़ी में रविवार को मौसम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. एस्पर्ट्स का कहना है कि तेज हवाएं 16 किलोमीटर की तेज रफ्तार से चल रही है. जिस कारण लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. इतना ही नहीं रात में घना कोहरा रहने की संभावना जताई है.

विजिबिलिटी हुई कम

विजिबिलिटी कम होने का असर फ्लाइट्स और ट्रेन पर भी पड़ रहा है. लोगों को रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट पर भी काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ाने देर से उड़ीं. इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन का भी यही हाल हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विजिबिलिटी काफी कम रही. इस कारण ट्रेनें काफी देर से चली.

DELHI NEWS
अगला लेख