Begin typing your search...

दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ने से गुस्से में दिखीं CM रेखा गुप्ता, ऑन कॉल रजिस्ट्रेशन कैंसिल का दे दिया फरमान

Delhi Government On School Fees: दिल्ली में मनमाने ढंगे से स्कूल फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर सीएम रेखा गुप्ता भड़की हैं. उन्होंने कहा कि मनमानी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि अगर फीस बढ़ोतरी के मामले में कोई स्कूल का अधिकारी या स्टाफ शामिल हुआ तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली में स्कूल फीस बढ़ने से गुस्से में दिखीं CM रेखा गुप्ता, ऑन कॉल रजिस्ट्रेशन कैंसिल का दे दिया फरमान
X
( Image Source:  rekha gupta x )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 April 2025 1:58 PM IST

Delhi Government On School Fees: दिल्ली सरकार उन प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन लेने वाली है जो मनामाने ढंग से फीस में बढ़ोतरी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ऐसे स्कूलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. हम पेरेंट्स और छात्रा का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, कुछ स्कूलों के बच्चों के अभिभावक लगातार मुझसे मिल रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं. यह बात तय है कि किसी भी स्कूल को किसी भी अभिभावक या बच्चे को परेशान करने, स्कूल से निकालने की धमकी देने या सामान्य फीस बढ़ाने का अधिकार नहीं है. इसके लिए नियम और कानून हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है.

फीस बढ़ने पर क्या बोलीं CM रेखा?

दिल्ली में बहुत से ऐसे प्राइवेट स्कूल हैं जो अपनी मर्जी से बच्चों की स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं, इससे उनके माता-पिता को परेशानी हो रही है. बड़ी संख्या में लोग सीएम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. अब मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. हमने उन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है जिनके खिलाफ हमें शिकायतें मिल रही हैं.

सीएम ने कहा कि अगर फीस बढ़ोतरी के मामले में कोई स्कूल का अधिकारी या स्टाफ शामिल हुआ तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, समान अवसर और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसी भी तरह के अन्याय, शोषण और गड़बड़ी पाने पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे और मामले निपटाएंगे.

पेरेंट्स ने सीएम से की शिकायत

आज सीएम ने प्राइवेट स्कूल में जिनके बच्चे बढ़ते हैं, उन पेरेंट्स से मुलाकात की. जिसमें बताया गया कि मॉडल टाउन के क्वीन मैरी स्कूल से निकाल दिया गया. क्योंकि उन्होंने अवैध फीस (बढ़ाई गई) पर आपत्ति जताई. इसका वीडियो सीएम ने एक्स हैंडस पर शेयर किया. फिर शिकायत सुनने के बाद सीएम ने तुरंत एक अधिकारी से स्कूल अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा और ये कहा कहती नजर आईं कि स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.

कपिल मिश्रा का पोस्ट

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सीएम रेखा के पोस्ट को रिपोस्ट किया. उन्होंने लिखा, मनमानी फीस वसूली के खिलाफ मजबूती से आपके साथ खड़ी है दिल्ली की रेखा गुप्ता जी की सरकार. मिश्रा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति से बच्चों के बस्ते का बोझ नहीं बढ़ने देंगे , पारदर्शी सख्त शासन की नीयत से आपकी जेब पर बोझ नहीं बढ़ने देंगे.

DELHI NEWS
अगला लेख