Begin typing your search...

CM रेखा गुप्ता की पति के साथ मीटिंग लेते तस्वीर वायरल! AAP ने कहा- दिल्ली में 'फुलेरा की पंचायत' की सरकार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे अपने पति के साथ सरकारी मीटिंग लेती नजर आईं. आम आदमी पार्टी ने इस पर तंज कसते हुए उनकी सरकार की तुलना वेब सीरीज पंचायत से की और पति की मौजूदगी को अनधिकृत करार दिया. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें 'मुख्यमंत्री पति' और 'प्रधान पति' कहकर ट्रोल कर रहे हैं. BJP का कहना है कि यह सिर्फ पारिवारिक समर्थन या पार्टी मीटिंग थी, जबकि AAP इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बता रही है.

CM रेखा गुप्ता की पति के साथ मीटिंग लेते तस्वीर वायरल! AAP ने कहा- दिल्ली में फुलेरा की पंचायत की सरकार
X
( Image Source:  X/AamAadmiParty )

CM Rekha Gupta husband meeting viral photo controversy: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने करारा तंज कसा है. पार्टी ने दिल्ली की सरकार की तुलना फेमस वेब सीरीज 'पंचायत' से की है. AAP ने यह तंज तब कसा है, जब रेखा गुप्ता की मीटिंग की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उनके पति भी साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से सियासत गरमा गई है.

AAP ने X पर रेखा गुप्ता की पति के साथ मीटिंग लेने की तस्वीर और पंचायत वेब सीरीज की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- दिल्ली में ‘फुलेरा की पंचायत’ की सरकार!!! CM रेखा गुप्ता के पति ले रहे अधिकारियों की मीटिंग.

'पंचायत' की क्लिप में क्या है?

AAP की तरफ से शेयर किए गए इस क्लिप में एक महिला अधिकारी कहती हुई नजर आ रही हैं- तो आप हैं प्रधानपति बृजभूषण दुबे...लेकिन सरकार ने तो इस नाम से कोई पोस्ट बनाई नहीं... ऐसे ही.. मन किया तो बना लिए.. मन किया तो प्रधान की जगह ऑफिस आ रहे हैं. मजाक चल रहा है क्या.. बाहर निकालिए. आप

'कुछ जलनखोर कहेंगे कि पर्ची मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी हैं''

खुरपेंच नाम के यूजर ने कहा- अपने पति की मदद से दिल्ली की सरकार चलाती शीला दीक्षित जी. कुछ जलनखोर कहेंगे कि पर्ची मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी हैं.

'प्रधान पति, सरपंच पति और मुखिया पति के बाद पेश है मुख्यमंत्री पति'

दूसरे यूजर ने कहा- प्रधान पति, सरपंच पति और मुखिया पति के बाद पेश है मुख्यमंत्री पति... तीसरे यूजर ने कहा- बीजेपी की बैसाखी है. चौथे यूजर ने कहा- ये तो हद ही हो गई... पांचवें यूजर ने कहा- ठीक ही है, लोग छोटे मोटे अधिकारी बनकर अपने पूरे खानदान को सेट करने में लग जाते है. मैडम मुख्यमंत्री होने के नाते कम से कम अपने पति परमेश्वर को काम पर रख ही सकती है.

Grok ने तस्वीर पर क्या कहा?

जब एक यूजर ने Grok से सवाल किया कि इस मीटिंग में रेखा गुप्ता के पति किस Authority से बैठे हैं ? क्या इन्हें भी कोई सरकारी पद मिला हुआ है? इस पर Grok ने जवाब दिया- रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता का कोई आधिकारिक सरकारी पद नहीं है. विवाद है कि वे मीटिंग में क्यों बैठे- AAP का दावा है कि वे अनधिकृत रूप से सरकार चला रहे हैं, जबकि BJP कहती है कि यह पारिवारिक समर्थन या पार्टी मीटिंग थी.

DELHI NEWSPoliticsAAP
अगला लेख