Begin typing your search...

महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, केजरीवाल ने किया डेट का एलान?

Delhi Election 2025: कल से पूरी दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है.

महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, केजरीवाल ने किया डेट का एलान?
X
Delhi Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 22 Dec 2024 12:58 PM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बज अब शुरू हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी हो या फिर विपक्ष में बैठी पार्टियां, सभी जनता के लुभाने में लगी है. ऐसे में सत्ता पर बैठी 'आप' अलग-अलग योजनाओं के एलान से कर रही है. हाल में ही पार्टी ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का एलान किया था.

आज यानी 22 दिसंबर 2024 को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि कल से पूरी दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है.

केजरीवाल ने क्या कहा

केजरीवाल ने कहा, 'हमने माताओं और बहनों के लिए 2100 रुपये के बोनस की घोषणा की थी. जब से हमने इस योजना की घोषणा की है, लोग पूछ रहे हैं कि पंजीकरण कब शुरू होगा. महिला सम्मान निधि के लिए पंजीकरण कल से दिल्ली में शुरू होगा. हम पंजीकरण के लिए आपके घर आएंगे.'

क्या है 'महिला सम्मान योजना'?

'महिला सम्मान योजना' की हाल में ही घोषणा की गई थी, जिसके तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया गया है. हालांकि बाद में केजरीवाल ने कहा था कि अगर आप 2025 का चुनाव जीतती है तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी.

क्या है संजीवनी योजना?

केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की, जो राष्ट्रीय राजधानी में सभी वरिष्ठ नागरिकों यानी 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लाभ पहुंचाएगी. इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के दिल्ली निवासी अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे.बता दें कि यह योजना केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से अलग है, जो वर्तमान में दिल्ली में लागू नहीं है. कल से इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन होगा.

DELHI NEWS
अगला लेख