Begin typing your search...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को करावल नगर से मिला टिकट

नई सूची में कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, और प्रियंका गौतम को कोंडली से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें, प्रियंका गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं. बीजेपी ने पिछले हफ्ते 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अब तक पार्टी ने कुल 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को करावल नगर से मिला टिकट
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 12 Jan 2025 12:05 AM IST

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. इससे पहले भाजपा एक सूची और जारी कर चुकी है. नई सूची में कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, और प्रियंका गौतम को कोंडली से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें, प्रियंका गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल ही आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए. इससे पहले, भाजपा ने अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, जिसमें नई दिल्ली और कालकाजी जैसी कई हाई-प्रोफाइल सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

यहां देखें उम्मीदवार की लिस्ट
  • करावल नगर- कपिल मिश्रा
  • चांदनी चौक- सतीश जैन
  • मोतीनगर- हरीश खुराना
  • कोंडली (एससी)- प्रियंका गौतम
  • नरेला- राज करन खत्री
  • तिमारपुर- सूर्य प्रकाश खत्री
  • मुंडका- गजेंद्र दराल
  • किराड़ी- बजरंग शुक्ला
  • सुल्तानपुर माजरा (एससी)- करम सिंह कर्मा
  • शकूर बस्ती- करनैल सिंह
  • त्रि नगर- तिलक राम गुप्ता
  • सदर बाजार- मनोज कुमार जिंदल
  • मटियामैल- दीप्ति इंदौरा
  • बल्लीमारान- कमल बागड़ी
  • मादीपुर (एससी)- उर्मिला कैलाश गंगवाल
  • हरि नगर- श्याम शर्मा
  • तिलकनगर- श्वेता सैनी
  • विकासपुरी- पंकज कुमार सिंह
  • उत्तम नगर- पवन शर्मा
  • द्वारका- प्रद्युमन राजपूत
  • मटियाला- संदीप सहरावत
  • नजफगढ़- नीलम पहलवान
  • पालम- कुलदीप सोलंकी
  • राजिंदनगर- उमंग बजाज
  • कस्तूरबा नगर- नीरज बसोया
  • तुगलकाबाद- रोहतास बिधूड़ी
  • ओखला- मनीष चौधरी
  • लक्ष्मीनगर- अभय वर्मा
  • सीलमपुर- अनिल गौड़

बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों का किया एलान

बीजेपी ने पिछले हफ्ते 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. अब तक पार्टी ने कुल 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख