क्या बदल जाएगा इंडिया गेट का नाम? जमाल सिद्दीकी पीएम मोदी से कर रहे ये मांग
BJP के एक नेता जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है. इस पत्र में इंडिया गेट को 'भारत माता द्वार' कर देने की बात कही गई है. उनका कहना है कि ऐसा करने से शहीद देशभक्तों के लिए ये सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसलिए मेरे इस अनुरोध पर विचार कीजिए.

भारतीय जनता पार्टी माइनॉरिटी विंग के नेता जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है. उनकी मांग है इस नाम को बदलकर 'भारत माता द्वार' कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने पत्र में लिखा कि आपके नेतृत्व में देश के 140 करोड़ भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम और भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांत और लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है और गुलामी के दाग को धोया है, इससे पूरे देश में खुशी है.
इंडिया गेट का बदला जाए नाम
इस पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि आपने मुगल और औरंगजेब के नाम पर बनी रोड के नाम में बदलान किया और उसे एपीजे. कलाम रोड किया. इसी तरह इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पर पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई गई. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया. आपने भारत की संस्कृति को जोड़ा है. इस तरह इंडिया गेट का भी नाम बदलकर उसे भारत माता करने की कृपा कीजिए.
देशभक्तों के नाम सच्ची श्रद्धांजलि
इस नाम को बदलने के पीछे उनका मानना है कि भारत माता द्वार करने से इंडिया गेट पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कृप्या नाम बदलने पर विचार कीजिए. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब इस तरह नाम बदलने की मांग की गई है. राजधानी दिल्ली में पिछले कई सालों से सड़कों के नाम बदलने की मांग उठती रही हैं. इनमें खास तौर पर मुगल शासकों और ब्रिटिश पदाधिकारियों के नाम पर बनी सड़कें शामिल हैं. वहीं इसमें डलहौजी रोड, मिंटो रोड, हेली रोड, हुमायूं रोड, बाबर रोड, शाहजहां जैसी कई सड़कें हैं.