मेरे बूढ़े पिता को गालियां देकर मांग रहे वोट... रमेश बिधूड़ी के बयान पर छलके आतिशी के आंसू | VIDEO
CM Atishi Breaks Down: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता रमेश बिधूड़ी की उनके पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर भावूक हो गईं और रो पड़ीं.

CM Atishi Breaks Down: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता रमेश बिधूड़ी की उनके पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर भावूक हो गईं और रो पड़ीं. कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के रविवार को आतिशी के नाम पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है.
आतिशी ने कहा, 'हमारी राजनीति इतनी गिर कैसे सकती है? उन्हें दिखाना चाहिए कि जब वे 10 साल तक सांसद थे, तो उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है.' मुख्यमंत्री कालकाजी सीट से आप विधायक हैं.
'मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए आतिशी ने कहा, 'मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर शिक्षक रहे, उन्होंने गरीब और लॉअर मिडिल क्लास परिवारों के हजारों बच्चों को पढ़ाया है, अब वह 80 साल के हो गए हैं.'
'देश की राजनीति इतनी गिर गई'
उन्होंने कहा, 'अब वह इतनी बीमार हो गई है कि बिना मदद के चल भी नहीं सकती। क्या आप (रमेश बिधूड़ी) चुनाव के लिए ऐसा गंदा काम करेंगे? वह इस स्थिति पर पहुंच गए हैं कि वह एक बुजुर्ग व्यक्ति को गाली दे रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है.'
रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा?
रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'यह मार्लेना (आतिशी) - सिंह नहीं बन गई है. उन्होंने अपना नाम बदल लिया है. केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि वह भ्रष्ट कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. मार्लेना ने अपने पिता को बदल लिया. वह पहले मार्लेना हुआ करती थी. अब वह सिंह बन गई है. यह आप के चरित्र को दर्शाता है.'