Begin typing your search...

दिल्‍ली की गद्दी के लिए 'शीशमहल' को हथियार बना रही बीजेपी, AAP की सेहत पर कितना पड़ेगा असर?

अब तीनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित के कामों को ही खुद का काम बताकर जनता को धोखा दिया है. वहीं, बीजेपी शीशमहल और रोहिंग्या के मुद्दे पर आप सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

दिल्‍ली की गद्दी के लिए शीशमहल को हथियार बना रही बीजेपी, AAP की सेहत पर कितना पड़ेगा असर?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 Jan 2025 7:00 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है. आप ने सबसे पहले अपने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. वहीं, कांग्रेस ने 38 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की लिस्ट आते ही ये अटकलें भी ख़त्म हो गई कि केजरीवाल, सिसौदिया और आतिशी के खिलाफ कौन कौन से उम्मीदवार मैदान में उतरने वाले हैं.

अब तीनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित के कामों को ही खुद का काम बताकर जनता को धोखा दिया है. वहीं, बीजेपी शीशमहल और रोहिंग्या के मुद्दे पर आप सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के नेता इन आरोपों का जवाब दे रहे हैं और बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं.

दिल्ली की जनता को जवाब देना पड़ेगा: शाह

अब बीजेपी शीश महल का मुद्दा लगातार उठा रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे. आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का अपने लिए शीश महल बनाया. केजरीवाल जी... आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला किया, मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार किया, दवाओं के नाम पर घोटाला किया, सीसीटीवी के नाम पर घोटाला किया, बस खरीद में घोटाला किया और सबसे बड़ा घोटाला निजी सुविधाओं के लिए, अपना शीशमहल बनाने के लिए किया. दिल्ली की जनता को आपको (केजरीवाल) जवाब देना पड़ेगा.

भ्रष्टाचार का शीशमहल: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद ने दिल्ली सीएम के आवास का वीडियो जारी करते हुए लिखा कि फ़िल्म: शीशमहल (पार्ट 1), लोकेशन: दिल्ली, स्टार कास्ट: अरविंद केजरीवाल और प्रोडक्शन: आम आदमी. इस वीडियो में एक शख्स कहते हुए दिख रहा है कि किस तरह जनता के पैसों से अरविंद केजरीवाल ने शीश महल बनवा लिया. अब ये वीडियो वायरल हो रही है.

मैं भी 'शीशमहल' बना सकता था: पीएम मोदी

3 जनवरी को अशोक विहार के रामलीला मैदान में केजरीवाल पर तंज करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैं भी कोई 'शीशमहल' बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही मेरा सपना था. पीएम ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की नेतृत्व वाली सरकार को 'आपदा सरकार' करार दिया और आरोप लगाया कि यह राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में ऐसी सरकार सत्ता में है, जिसे यहां के बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई आधी राशि भी शिक्षा के लिए खर्च नहीं कर पाई."

पीएम के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं: केजरीवाल

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाले और 10 लाख के सूट पहनने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख