VIDEO: दिल्ली के नए CM के शपथ लेते ही आतिशी ने कर दी ये डिमांड, कहा- रेखा गुप्ता जी...
दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि, 'पीएम मोदी और बीजेपी के सभी नेताओं और रेखा गुप्ता ने खुद दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि जिस दिन उनकी सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट बैठक होगी, उस दिन वे दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 जमा करेंगे.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही आतिशी ने मांग की कि भाजपा ने चुनावी वादे के तहत जो महिलाओं को ₹2500 देने का वादा किया था, उस पर पहली ही कैबिनेट बैठक में मुहर लगाई जाए और 8 मार्च (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) तक इसे लागू कर दिया जाए.
दिल्ली की पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि, 'पीएम मोदी और बीजेपी के सभी नेताओं और रेखा गुप्ता ने खुद दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि जिस दिन उनकी सरकार बनेगी और पहली कैबिनेट बैठक होगी, उस दिन वे दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 जमा करेंगे.
आगे कहा कि 'उन्होंने वादा किया था कि पहली किस्त 8 मार्च (2025) तक जारी कर दी जाएगी. आज शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है, नई सरकार बन गई है और आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है. मैं भाजपा सरकार से दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए पैसा जारी करने की योजना पारित करने की मांग करती हूं, जिसका उन्होंने वादा किया था.'
27 साल बाद दिल्ली में कमल खिल गया और यह भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया है. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता मिली हैं. उन्होंने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. विधायक दल की बैठक में 19 फरवरी की शाम को उन्हें सर्वसम्मति से चुना गया