Begin typing your search...
'पैसा और ताकत लेकिन भगवान नहीं हैं PM Modi', इस्तीफे के बाद विधानसभा में अरविंद केजरीवाल, जानिए 10 बड़ी बातें
Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में सीट नंबर 41 दी गई है, जबकि आतिशी को मुख्यमंत्री की नंबर 'एक' सीट मिली. इस दौरान केजरीवाल ने इस्तीफे के बाद विधानसभा में अपना पहला भाषण दिया है. अपने भाषण में वह बीजेपी पर हमलावर रहें.

Arvind Kejriwal in Delhi Assembly
Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने इस्तीफे के बाद पहली बार दिल्ली विधानसभा में अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने पद छोड़ने से पहले लगभग एक दशक तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया था.
इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल के भाषण की 10 मुख्य बातें-
- अरविंद केजरीवाल ने मिले जमानत पर कहा कि आज मैं भगवान की कृपा और देश के करोड़ों लोगों की दुआओं की वजह से जेल से छूटकर आया हूं. हमारे साथ इस दुनिया को चलाने वाले भगवान का आशीर्वाद है.
- भगवान का शुक्रिया कर पीएम मोदी पर वार करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं कहना चाहूंगा कि भले ही नरेंद्र मोदी के पास खूब पैसा और ताकत है, लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं.'
- केजरीवाल ने कहा, 'मैंने पूछा कि मुझे गिरफ्तार करने से उन्हें क्या मदद मिली? उन्होंने मुझे बताया कि मुझे गिरफ्तार करके उन्होंने पूरी दिल्ली सरकार को पटरी से उतार दिया. उन्होंने जो कहा, उससे मैं हैरान था. मुझे आश्चर्य है कि यह किस तरह की पार्टी है जो दिल्ली के लोगों का जीवन बर्बाद करके खुश है.'
- बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझसे किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा था लेकिन मैंने जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से खुद इस्तीफा दे दिया. अब BJP वालों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने जो मेरा इस्तीफा मांगने के पोस्टर छपवाए थे, उनका क्या करें?'
- आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं. आज मैं मुख्यमंत्री के साथ सड़क निरीक्षण के लिए गया था. मेरे जेल जाने से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़कें बहुत अच्छी हुआ करती थीं और मैंने उनसे वहां की सड़कों की मरम्मत के लिए आदेश पारित करने को कहा है.'
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली में कोई भी यह नहीं कहता कि केजरीवाल बेईमान हैं. लोग कहते हैं कि वह (केजरीवाल) अपने खिलाफ दर्ज फर्जी मामलों में फंस गए और (बाजेपी) ने आप नेताओं को जेल में डाल दिया. मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा देने का फैसला किया.'
- केजरीवाल ने कहा कि राक्षस रावण का अहंकार भी कायम नहीं रह सका.उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बाजेपी) को करारा जवाब देगी.
- केजरीवाल ने आगे कहा, 'हमारे दिल्लीवाले दिल वाले हैं. हम सबको मिलकर दिल्ली बनानी है. हमें समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक दलों के सहयोग से दिल्ली बनानी है.
- आप नेता ने कहा, 'जनता के काम रोकना और बंद करना अच्छी बात नहीं है. मैं अपने सभी साथियों से कहना चाहूंगा कि हम चुनाव के समय चुनाव लड़ेंगे और बाद में मिलकर काम करेंगे.'
- केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री के तौर पर 'नंबर वन' की कुर्सी पर बैठते थे और अब उन्हें सीट नंबर 41 दी गई है. उनकी उत्तराधिकारी और वर्तमान सीएम आतिशी अब मुख्यमंत्री की सीट नंबर 1 पर बैठी हैं, जबकि केजरीवाल के भरोसेमंद सिपहसालार मनीष सिसोदिया को उनके बगल में सीट नंबर 40 पर बिठाया गया है.