Begin typing your search...

'हमारे नेता पसंद आ रहे...', LG के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने दिया मजेदार रिएक्शन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलपी के बयानों को लेकर बात की. हाल में एलजी ने आतिशी को केजरीवाल से अच्छा सीएम बताया और उनके काम की प्रशंसा की. इस पर एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि 'वह (एलजी) उनके नाम पर या आतिशी के नाम पर, वोट झाड़ू निशान को हीं दें.'

हमारे नेता पसंद आ रहे..., LG के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने दिया मजेदार रिएक्शन
X
( Image Source:  Credit- ANI )

Arvind Kejriwal Vs LG: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल के वीके सक्सेना के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है. अब दिल्ली के एलजी को AAP के नेता पसंद आने लगे हैं, उन्होंने हाल में नई मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ की. इस पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलपी के बयानों को लेकर बात की. हाल में एलजी ने आतिशी को केजरीवाल से अच्छा सीएम बताया और उनके काम की प्रशंसा की. इस पर एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि 'वह (एलजी) उनके नाम पर या आतिशी के नाम पर, वोट झाड़ू निशान को हीं दें.'

आतिशी से तुलना पर क्या बोले केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछा गया कि एलजी कहते हैं आतिशी बहुत अच्छा काम कर रही हैं, हजार गुना बेहतर हैं अरविंद केजरीवाल से, आपने सारा रायता फैला रखा था? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'अच्छी बात है. एलजी साहब को हमारी पार्टी के नेता अच्छे लगते हैं. आज तक उन्होंने बीजेपी के किसी नेता के बारे में नहीं बोला कि यह अच्छा है. हमारी पार्टी के बारे में बोला. मैं कहना चाहता हूं कि चाहे वो मेरे नाम पर या आतिशी के नाम पर दें, मगर झाड़ू का बटन दबाएं.'

तीन वादे पूरे न करने का दुख

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से तीन वादे किए थे, जिन्हें वह पूरा नहीं कर पाए. इनमें दिल्ली की सड़कों, यमुना की सफाई और 24 घंटे साफ पानी सप्लाई शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना और जेल जाने की वजह से वह इन वादों को पूरा नहीं कर पाए और यदि जनता ने तीसरी बार मौका दिया तो वह इन वादों को पूरा करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आगामी चुनाव में हम बहुमत की सरकार बनाएंगे. दिल्ली की जनता हमारे साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. कहां फ्री बिजली है. अच्छे स्कूल कहां हैं? सरकारी अस्पतालों का क्या हाल है. ये लोग दिल्ली में आ गए तो ये सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा , अगर जनता जिताएगी तो मैं सीएम बनूंगा.

अगला लेख