दिल्ली वालों हो जाओ सावधान, प्रदूषण से नहीं मिलने वाली राहत, कई हिस्सों में 400 के पार AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अभी और बढ़ सकता है. शनिवार को कई हिस्सों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी यानी 400 के पार दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि प्रदेश के 39 निगरानी स्टेशनों में से 28 ने AQI स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में, 400 से ऊपर बताया, जबकि शेष 11 स्टेशनों ने 'बहुत खराब' AQI स्थिति की सूचना दी.

Delhi AQI: दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. घने कोहरे और धुंध की चादर के साथ दिल्ली वालों की सुबह हो रही है. दिन भर आंखों में जलन, सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी में वायु प्रदूषण अभी और बढ़ सकता है. शनिवार को कई हिस्सों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी यानी 400 के पार दर्ज किया गया. आज यमुना नदी में जहरीली झाग तैरती दिखाई दी.
एक्सपर्ट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी की हवा और खराब हो सकती है. शनिवार यानी आज सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 422 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि प्रदेश के 39 निगरानी स्टेशनों में से 28 ने AQI स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में, 400 से ऊपर बताया, जबकि शेष 11 स्टेशनों ने 'बहुत खराब' AQI स्थिति की सूचना दी.
बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज दिल्ली के वजीरपुर में सबसे अधिक 467 AQI दर्ज किया गया. फिर जहांगीरपुरी में AQI 463 रिकॉर्ड किया गया. अलीपुर (452), आनंद विहार (458) और चांदनी चौक (440) दर्ज किया गया. बता दें कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब', 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' और 500 से ऊपर को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सुबह स्मॉग के साथ दोपहर के समय कोहरा हो सकता है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार (23 नवंबर) को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ग्रैप-4 सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रैप-4 को लागू रखा जाए या नहीं इस मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने सोमवार 25 नवंबर को फैसला करेगा. राजधानी की सड़कों पर अभी भी प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रवेश हो रहा है. इस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार और राज्य पुलिस से नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 4 के खंड 1 और 2 को लागू करने में दिल्ली सरकार और पुलिस फेल रही है.