दिल्ली चुनाव में आसमान से नजर! AI ड्रोन कुछ ऐसे करेगा पोलिंग बूथ की सुरक्षा
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए दिल्ली पुलिस एआई ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली है. इसकी मदद से संवेदनशील पोलिंग बूथों पर नजर रखी जाएगी. पुलिस ने इसके लिए प्लान तैयार किया है. बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ 40 ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.

Delhi Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. पार्टियों के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में पोलिंग बूथों पर गड़बड़ी न हो इसलिए एआई की मदद ली जाएगी. बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ 40 ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. यह व्यवस्था संवेदनशील बूथों पर की जाएगी. फिलहाल ऐसे तीन बूथों की पहचान की गई है.
ड्रोन से रखी जाएगी बूथों पर नजर
चुनाव की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने जीओ टैगिंग की व्यवस्था की है. जिससे जवानों को सारी जानकारी मिलती रहे. इसके लिए पुलिस ने एआई चैटबॉट की शुरुआत की है और वेबसाइट पर क्यूआर कोड स्कैन सिस्टम भी लगाया जाएगा. इससे सुरक्षा से जुड़े सभी अपडेट तुरंत मिल जाएंगे. यह भी पता चलेगा कि कहां पर पिकेट लगने हैं? कहां पिकेट में बदलाव करना है? कहां पोलिंग के लिए चेकपोस्ट बनाना है? बॉर्डर पर कहां चेकपोस्ट लगाना है और सुरक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस क्या है. इन सबकी जानकारी क्यूआर स्कैन करके मिल जाएगी.
150 जवानों की ड्यूटी
दिल्ली चुनाव में करीब 150 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. आम्र्ड पुलिस फोर्स में राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, कर्नाटक और गुजरात पुलिस शामिल हैं. पुलिस दिल्ली के बॉर्डरों पर सीसीटीवी सर्विलांस करने में जुटी है. संदिग्धों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. चप्पे-चप्पे पर नजर रखने जांच के प्लान बनाए गए हैं.
मतगणना को लेकर बनाया प्लान
दिल्ली पुलिस ने वोटिंग और वोटिंग की काउंटिंग के लिए भी प्लान बनाया है. इसके लिए ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को जीयो टैगिंग के माध्यम से जानकारी दी गई है. साथ ही चैटबॉट में पूरी जानकारी दी गई है. बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होंगे और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. अब देखना यह होगा कि जनता इस बार किस पार्टी को जीत दिलाती है.