Begin typing your search...

CM की गद्दी तो मिली लेकिन आगे राह नहीं आसान, करना पड़ सकता है इन मुश्किलों का सामना

दिल्ली की नई सीएम आतिशी मंगलवार को प्राचीन हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने वाली हैं. बता दें कि सीएम की कुर्सी संभालने के बाद पहला कार्य वह भगवान के दर्शन करने के बाद से शुरू करना चाहती हैं. नई सीएम आतिशी भले ही सीएम की गद्दी संभालने को तैयार हो चुकी हैं. लेकिन अभी कई मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ सकता है.

CM की गद्दी तो मिली लेकिन आगे राह नहीं आसान, करना पड़ सकता है इन मुश्किलों का सामना
X
CM बनी आतिशी- Photo: ANI
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 24 Sept 2024 9:43 AM

नई दिल्लीः दिल्ली आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली. इसी के साथ अब दिल्ली की बागडौर विधानसभा चुनाव होने तक उनके हाथों में सौंप दी गई है. इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी के कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचने वाली हैं.

वहीं नई सीएम आतिशी भले ही सीएम की गद्दी संभालने को तैयार हो चुकी हैं. लेकिन इस दौरान उन्हें सत्ता पक्ष के सवालों का जवाब देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी बीजेपी लगातार आप पार्टी पर तो हमलेवार है ही. साथ ही नए सीएम बनने पर भी आप के खिलाफ काफी सवाल खड़े कर रहे हैं.

CM बनने के बाद क्या होगा पहला कदम?

भले ही कुर्सी विराजमान होकर आतिशी ने दिल्ली की बागडोर संभाल ली हो. लेकिन अब ऐसे में सभी की निगाहें खासतौर जनता को इस बात का इंतजार है, कि आखिर नई सीएम दिल्ली की जनता के लिए क्या खास कदम उठाने वाली है. किस तरह लोगों के दिलों में जगह बनाएंगी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं के जेल में चले जाने से पार्टी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. अब ऐसे में सवाल यह समाने आता कि क्या दिल्ली की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी का साथ देती है? या फिर इस बार नजारा कुछ और रहेगा. खैर यह तो समय तय करेगा.

बीजेपी शुरू करेगी कैंपेन

नई सीएम आतिशी को सीएम पद संभालने के बाद किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसका अंदाजा आप बीजेपी के इस कैंपेन से लगा सकते हैं. हालांकि जुबानी हमले के बीच अब भाजपा पार्टी एक नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान को पार्टी ने 'जनता का मुद्दा विधानसभा' नाम दिया है. हालांकि पार्टी का मकसद जनता का दिल उनकी परेशानियां सुनते हुए जीतना तो है ही. लेकिन इसके साथ ही आप पार्टी के काम काज की रिपोर्ट भी मांगना इस अभियान का हिस्सा हो सकता है. जनता से पूछे गए सवालों को लेकर भाजपा जाहिर है नई मुख्यमंत्री से सवाल करने वाली है. ऐसे में सीएम बनने की राहे फिलहाल आसान नहीं लग रही है.

CM पद का संभाला कार्यभार

बीते दिन सोमवार को सीएम पद संभालने के बाद नई सीएम आतिशी ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान अपनी तुलना रामायण के पात्र भरत से कर डाली. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम को भगवान राम बताया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं भरत की तरह हूं, आज मैं वही बोझ उठा रही हूं जो भरत ने उठाया था. उन्होंने कहा कि जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं सिंहासन पर रखकर राज्य किया, ठीक वैसे ही मैं अगले चार महीने तक दिल्ली की शासन उसी भावना से ही चलाऊंगी.'

DELHI NEWSAAP
अगला लेख