Begin typing your search...

'फिर मोदी जी ने छोड़ दिए तोता-मैना', AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर पड़ी ईडी की रेड पर बोले मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड पड़ी है. इस पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'फिर मोदी जी ने छोड़ दिए तोता-मैना'

फिर मोदी जी ने छोड़ दिए तोता-मैना, AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर पड़ी ईडी की रेड पर बोले मनीष सिसोदिया
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Oct 2024 12:18 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के आवास पर सोमवार को ईडी की रेड पड़ी है. इस रेड को लेकर आप पार्टी ने केंद्र पर निशाना साधा है.

आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस रेड को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है.

तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है

मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी जी ने अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है. इस रेड की पुष्टि सिसोदिया ने अपने एक्स अकाउंट पर करते हुए लिखा कि आज सुबह से आम आदमी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी वाले रेड कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर पर इन्होंने कई बार रेड कर लिया. इन्होंने कई नेता संजय सिह, सत्येंद्र जैन के घर में रेड किया. लेकिन इस रेड से कुछ हासिल नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि पर पूरी शिद्दत से मोदी जी की यह एजेंसियां एक के बाद एक झूठे केस को तैयार करने में लगी हुई है. सिसोदिया ने कहा कि इन्होंने आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए किसी भी हद तक जाने की तैयारी की है. लेकिन वह कितना भी प्रयास कर लें AAP वाले ना किसी के आगे रुकेंगे, न बिकेंगे और न डरेंगे.

बिजेसमैन से राज्यसभा तक का सफर किया तय

आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा सांसद के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं. बिजनेस की लाइन में भी उनकी एक अलग पहचान है. साल 2022 में आम आदमी पार्टी ने 10 अप्रेल को उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में चुना था. रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक के घर पर आज ईडी ने रेड की. आपको बता दें कि संजीव की पकड़ न केवल भारत में बल्कि अमेरिका में भी है. भारत में ऑफिस होने के साथ-साथ एख ऑफिस वर्जीनिया में भी है.

अगला लेख