10-10 हजार रुपये में BJP खरीद रही वोट... 'AAP' सांसद संजय सिंह ने लगाए आरोप - यहां भी घोटाला
Delhi Assembly Election 2025: आप ने बीजेपी पर वोट फॉर कैश का आरोप लगाया है, जिसमें सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं को बांटने के लिए 10 हजार रुपये दे रही, लेकिन वो 1100 ही बांट रहे. वो यहां भी घोटाला कर रहे हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को इस बार एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का सहारा ले रही है. इस दौरान 'AAP' सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को 10 हजार से 11 हजार रुपये वोट खरीदने के लिए मिल रहे हैं.
संजय सिंह ने कहा, 'खुलेआम नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश की गई. इसके बाद हमने इसकी जांच की. जब हमने जांच की तो पता चला कि बीजेपी के नेताओं ने 10 हजार - 10 हजार रुपये वोट खरीदने के लिए दिए थे. इसके बाद इनके नेताओं को लगा कि चुनाव तो हारना ही है, तो बेहतर है कि चुनाव में पैसे कमा लो. इसके बाद उन्होंने 9 हजार जेब में रखे और 1100 से 1 हजार रुपये बांट दिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर BJP के नेताओं के पास पैसे आए थे, तो दिल्ली की जनता के पैसे क्यों रख लिए. जब वोट खरीदने के लिए आए थे, तो ये पैसे भी तो पूरे दे देते. उन्होंने इसमें भी घोटाला कर लिया.' इस तरह संजय सिंह ने बीजेपी पर वोट फॉर कैश के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वो ग्राउंड लेवल पर जाकर ये काम कर रहे हैं.
'UP - Bihar के लोगों को बता रहे रोहिंग्या'
संजय सिंह ने आगे बिहार - यूपी के लोगों के साथ छलावे का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये UP - Bihar के लोगों रोहिंग्या बता रहे हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट से हटवाने का काम कर रहे हैं. उसकी लड़ाई भी हमने लड़ी. तो वो मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने लगे. हमने ECI से इसकी शिकायत भी की. हमने कहा कि हमारे UP - Bihar के भाई 30 - 40 साल से यहां रह रहे हैं, लेकिन उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है.'