Begin typing your search...

'दिल्ली वालों BJP को हराओ, GST होगा आधा', चुनाव के बीच आप चीफ अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Delhi Assembly Elecion 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही लोगों ने उन्हें कम सीटें दीं, उन्होंने तुरंत आयकर व्यवस्था बदल दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि वे (BJP) मशीनों के ज़रिए 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं.

दिल्ली वालों BJP को हराओ, GST होगा आधा, चुनाव के बीच आप चीफ अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
X
Delhi Assembly Elecion 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 3 Feb 2025 4:03 PM IST

Delhi Assembly Elecion 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं ने एलान की झड़ी लगा दी है. आप चीफ अरविंद केजरीवाल केंद्रीय बजट 2025 को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि एक बार जब BJP दिल्ली में हार जाती है, तो वह केंद्र सभी वस्तुओं पर GST दरों को आधा कर देगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने अपने अरबपति दोस्तों को लाभ पहुंचाने के अलावा आम लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. जैसे ही आप लोगों ने उन्हें लोकसभा में कम सीटें दीं, उन्होंने तुरंत बजट में 12 लाख रुपये की छूट दे दी. एक बार जब आप उन्हें दिल्ली चुनावों में हरा देंगे तो आप देखेंगे कि वे सभी वस्तुओं पर जीएसटी दरों को आधा कर देंगे.'

'BJP कर सकती वोटों में गड़बड़ी'

अरविंद केजरीवाल कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि वे (BJP) मशीनों के ज़रिए 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं. इतनी बड़ी संख्या में वोट करें कि हर वोट झाड़ू (AAP) को जाए. इसलिए अगर हमें 15% की बढ़त मिलती है, तो हम 5% से जीतेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें हर जगह 10% से ज़्यादा की बढ़त दें... मशीनों से निपटने का यही एक तरीका है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा वोट करें. हमने एहतियात के तौर पर एक वेबसाइट बनाई है. महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों से सबक लेते हुए हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर पोलिंग बूथ की 6 डिटेल अपलोड करेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न की जा सके. अगर मतगणना के दिन वे कोई गड़बड़ी करते हैं, तो आप नंबरों का मिलान कर सकते हैं.'

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख