AAP विधायक पर हुआ हमला तो भड़की पार्टी, कहा- हार से बौखलाई BJP और कुंभकर्णी नींद सो रहा आयोग
आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल पर शनिवार को हमला हुआ है. इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. दिल्ली चुनाव को लेकर आप पार्टी का कहना है कि भाजपा हार के डर से बौखला गई है. इसलिए आम आदमी प्रत्याशियों पर हमला करवा रही है.
दिल्ली के रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल पर हमला हो गया. जानकारी के अनुसार हमले के बाद विधायक गंभीर रूप से घायल हुए और बेहोश हो गए. हालांकि हमले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है. जिसके बाद से ही जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं हुई कि आखिर हमला किसने करवाया है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस शनिवार को पुलिस के पास सुबह इस हमले की सूचना देने के लिए कॉल पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हमलावर की तलाशी में जुट चुकी है. उधर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर भाजपा को हमले का जिम्मेवार ठहराया है.
बौखला गई है भाजपा
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए आप ने निशाना साधा और कहा कि भाजपा हार के डर से कई ज्यादा बौखला गई है. इतना ज्यादा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जान लेने पर आतुर है. उनका कहना है भाजपा ने अपने गुंडो से विधायक महेंद्र गोयल की जानलेवा हमला करवाने की कोशिश की है. आप ने सवाल किया कि यदि भाजपा को दिल्ली की जनता वोट नहीं देगी तो क्या बीजेपी, आप प्रत्याशियों की हत्या करवा कर चुनाव जीतना चाहती है? आप ने इस दौरान चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है.
कुंभकरण की नींद सोया चुनाव आयोग
वहीं आम आदमी पार्टी ने इस दौरान चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि आप प्रत्याशी पर हमला हुआ अब ये चुनाव आयोग कहां कुंभकरर्णी की नींद सो रहा है. जिसे BJP की गुंडागर्दी दिखाई नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि भले ही आयोग नहीं देख रहा लेकिन दिल्ली की जनता सब देख रही है. भाजपा को असली चोट दिल्ली 5 फरवरी को देंगी. आप के जिस विधायक पर हमला हुआ है ये वहीं विधायक है जिन्होंने बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट पर साइन करने के मामले में पुलिस ने समन भेजा था.





