Begin typing your search...

दिल्ली की अनारकली बिल्डिंग और DDA शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में लगी भीषण आग, कुछ गाड़ियां भी जलीं

Fire broke out in Delhi: दिल्ली के झंडेवालान में अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी. कई गाड़ियों मे आग लगी दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. इस दौरान दमकलकर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद रहे.

दिल्ली की अनारकली बिल्डिंग और DDA शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में लगी भीषण आग, कुछ गाड़ियां भी जलीं
X
Fire broke out in Delhi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 April 2025 3:49 PM IST

Fire broke out in Delhi: दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अनारकली बिल्डिंग और DDA शॉपिंग कॉम्प्लेक्स झंडेवालान में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिसकर्मी मौजूद हैं. पास में खड़ी कुछ गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने का काम जारी है. किसी के फंसे होने की सूचना नहीं.

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझने के बाद सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंदर पूरी तरह से जांच की जाएगी. यहां वीडियोकॉन टॉवर पार्किंग क्षेत्र के पास आग लगने से आस पास में खतरा उत्पन्न हो गया है. हालांकि, अब तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है.

झंडेवालान में अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने से उसके पास खड़ी कुछ गाड़ियां जल गईं.

वहां मौजूद पुलिस ने बताया कि आग लगने वाली जगह पर कई कारें जलकर खाक हो गई है. उन्होंने बताया कि आग पास के एक बैंक तक भी फैल गई. अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां मौजूद है. उन्हें आग लगने की खबर 2:35 मिनट पर आई थी.

नोएडा सेक्टर 18 में भी लगी थी आग

आज नोएडा सेक्टर 18 की एक बिल्डींग में भी आग लग गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त शिव हरि मीना ने ANI से बात की और कहा, 'हमें नोएडा के सेक्टर 18, कृष्णा प्लाजा में आग लगने की सूचना मिली. हम अग्निशमन सेवाओं के साथ पहुंचे और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. लोगों को निकाला गया और अस्वस्थ महसूस करने वालों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.'

DELHI NEWS
अगला लेख