शादी के बाद 9 साल तक नहीं बन पाई मां, फिर प्रेग्नेंसी को लेकर बोला झूठ और कर दिया कांड
Delhi Woman Kidnaps Newborn Baby: दिल्ली के मालवीय नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. एक महिला की शादी को 9 साल हो गए वह मां नहीं बन पा रही. इसलिए वह काफी दुखी थी और 6 महीने से खुद को झूठ में गर्भवती बताकर मायके रहने लगी. अस्पताल से बच्चा चुराकर उसने घर वालो से कहा कि वह उसका बच्चा है. हालांकि कुछ घंटे बाद ही उसकी पोल खुल गई.

Woman Kidnaps Newborn Baby: किसी भी महिला के लिए मां बनना, उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. कई बार स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की वजह से कुछ महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं और भगवान से प्रार्थना करने के साथ-साथ अन्य तरीके अपनाती हैं. अब दिल्ली में रहने वाली 27 साल की महिला ने अस्पताल से बच्चा चोरी कर लिया और ससुराल वालो को कहने लगी कि वह उसका बच्चा है.
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी हुए 9 साल हो चुके हैं, लेकिन वह बच्चा नहीं कर पा रही थी. इसलिए वह मंगलवार (15 अप्रैल) को सफदरजंग अस्पताल गई, वहां स्टाफ और मरीजों से बात करती रही और नवजात बच्चों पर नजर रखने लगी. फिर उसे वार्ड नंबर 5 में एक नवजात बच्ची मिली, जिसे उसने चुपके से चुरा लिया. इसके बाद वह अपने घर गई और अपने पति व परिवार को बताया कि उसने बच्ची को जन्म दिया है.
क्या है मामला?
महिला शादी के 9 साल होने के बाद भी मां नहीं बन पाई, जिससे वह काफी दुखी थी. उसने बेहद हैरान कर देने वाला प्लान बनाया और पति से झूठ बोलकर अपने मायके चली गई. करीब 6 महीने पहले वो अपने मायके लौट गई और अपने परिवार और पति को बताया कि वह प्रेग्नेंट है. जब उसके पति ने डिलीवरी की तारीख पूछनी शुरू की, तो महिला ने बच्चा चोरी करके लाने का फैसला किया. हालांकि कुछ घंटों के बाद ही वह गिरफ्तार हो गई. पुलिस ने बताया कि बच्ची को उसके असली माता-पिता को वापस सौंप दिया गया.
कैसे खुली पोल?
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में कॉल की और बताया कि उसकी एक दिन की बेटी अस्पताल से गायब हो गई. व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी ने 14 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था और डिलीवरी के बाद उसे वार्ड नंबर 5 में रखा गया था, लेकिन अब बच्ची वहां नहीं है 15 अप्रैल को दोपहर 3:17 बजे के आसपास बच्ची को कोई उठाकर ले गया.
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अस्पताल की CCTV फुटेज चेक की, जिसमें एक महिला दिखाई दी जो अपना चेहरा आधा दुपट्टे से ढके हुए थी और अस्पताल में घूम रही थी. पुलिस ने अस्पताल के आसपास की करीब 80 CCTV फुटेज देखीं, जिनमें महिला एम्स मेट्रो स्टेशन की ओर जाते हुए दिखाई दी, उसने गोद में बच्ची को लेकर रखा था.
पुलिस को चकमा देने की कोशिश
महिला ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए कई बार मेट्रो बदली. पहले वह एम्स स्टेशन से समयपुर बादली की ओर गई, लेकिन फिर INA स्टेशन पर उतर गई. इसके बाद वह गुरुग्राम की ओर जाने वाली मेट्रो में चढ़ी और हौज खास स्टेशन पर उतर गई. CCTV में महिला को पंचशील फ्लाईओवर की ओर जाते और एक ऑटो में चढ़ते देखा गया. पुलिस ने ऑटो के नंबर से ड्राइवर को ढूंढा और उससे पूछताछ की. इसके बाद ड्राइवर ने बताया कि उसने महिला और बच्ची को मालवीय नगर की गुलक वाली गली में उतारा. पुलिस ने महिला को उसके मायके मालवीय नगर में ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया.