Begin typing your search...

शराब की लत से बुझा घर का चिराग! पहाड़गंज में 23 साल के लड़के ने की आत्महत्या

Paharganj News: पहाड़गंज में एक 23 साल के लड़के फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसे शराब की लत थी और वह अपने घर वालों से हमेशा पैसों की मांग करता था. आत्महत्या से एक दिन पहले उसने अपनी मां से लड़ाई की थी. मृतक ने मां को जान से मारने की भी धमकी दी थी. बेटे की मौते से परिवार सदमे में है.

शराब की लत से बुझा घर का चिराग! पहाड़गंज में 23 साल के लड़के ने की आत्महत्या
X
( Image Source:  CANVA )

Delhi News: शराब की लत बेहद बुरी होती है. किसी को इसकी लत लग जाए तो पूरा परिवार परेशान हो जाता है. राजधानी दिल्ली से ऐसी ही खबर सामने आई है. रविवार की रात पहाड़गंज में 23 साल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जसमीत के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि उसे शराब पीने की बहुत बुरी लत थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जसमीत अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था और शरा खरीदे के लिए पैसे मांगता था. सुसाइड करने से एक दिन पहले शनिवार को जसमीत ने अपनी मां से झगड़ा किया था. उसने अपनी ही मम्मी को जान से मारने की धमकी तक दी थी.

बेटे की धमकी से डरा परिवार

जसमीत ने अपनी मां को जान से मारने की धमकी दी. बेटे की ऐसी बातें सुनकर वह डर गए. इसके बाद उसके माता-पिता ने घर को बंद कर दिया और अपनी बेटी के साथ गाजियाबाद में रहने चले गए. अगले दिन 23 फरवरी को पड़ोसियों ने दंपति के घर में चोरी की खबर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि माता-पिता ने एक रिश्तेदार तेजिंदर को घर की चाबी लेकर जांच करने के लिए भेजा और जब वह घर में घर में गए तो उन्होंने जसमीत का शव लटकता हुआ पाया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की जांच कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक घर में बालकनी के रास्ते से अंदर घुसा था, फिर उसने अंदर जाकर फांसी लगा ली. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. परिजन का रो-रोकर बुरा है. शराब की लत से घर के चिराग को छीन लिया.

सार्वजनिक शौचालय में महिला की लाश

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक सार्वजनिक शौचालय में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. बोरे में शव बरामद हुआ है. इस मामले में 50 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को पुलिस के पास एक कॉल आया. हम घटनास्थल पर पहुंचे तो 22 साल की लड़की की लाश मिली. उसकी पहचान नंदनी उर्फ कल्लो के रूप में हुई है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

India News
अगला लेख