70000 पुलिसकर्मी तैनात, 6 लेयर सिक्योरिटी, गणतंत्र दिवस पर अभेद किला बनी दिल्ली, हाई अलर्ट जारी
Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली हाई अलर्ट पर है, जहां 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां तैनात हैं. सुरक्षा के लिए चेहरे की पहचान करने वाले 2,500 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन रोधी प्रणाली, स्नाइपर्स और मध्य दिल्ली के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित है.

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर है. कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. हर जगह चेकिंग की जा रही है. लोगों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. मेट्रो से लेकर बॉर्डर तक को सील कर दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर है और अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां और 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी शहर भर में तैनात किए गए हैं. अकेले नई दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की जाएगी.
2,500 से अधिक CCTV कैमरे की नजर में दिल्ली
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'डेटा-आधारित चेहरे की पहचान और वीडियो एनालिटिक्स से लैस 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हवाई खतरों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए चार किलोमीटर के दायरे में ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई है.'
उन्होंने आगे बताया, 'छतों पर निशानेबाजों की तैनाती की गई है और परेड मार्ग पर 200 से अधिक इमारतों को सील किया गया है. मार्ग की ओर स्थित आवासीय खिड़कियों को भी सुरक्षित किया गया है.'
यातायात पर प्रतिबंध
दिल्ली में विशेषकर मध्य दिल्ली में यातायात पर प्रतिबंध शनिवार से लगा दिए गए. एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बल रविवार के जश्न के लिए वास्तविक समय के समन्वय में काम कर रहे हैं. कर्तव्य पथ के मुख्य परिचालन क्षेत्र में केंद्रित भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ लगभग 15,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
गणतंत्र दिवस परेड रूट
लाल किला कैंपस में जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां हेल्पडेस्क, गुमशुदा व्यक्तियों के लिए बूथ, प्राथमिक चिकित्सा कियोस्क और वाहन की चाबी जमा करने की व्यवस्था की गई है. परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी.
समारोह इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित किए जाएंगे. परेड का रूट विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किला है.