Begin typing your search...

'फैंस को करें कंट्रोल और बनें जिम्मेदार', 'पुष्पा 2' विवाद के बीच टॉलीवुड एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स से बोले CM Reddy

'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ सरकार और टिनसेलटाउन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को टॉलीवुड एक्टर्स और फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ बैठक की.

फैंस को करें कंट्रोल और बनें जिम्मेदार, पुष्पा 2 विवाद के बीच टॉलीवुड एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स से बोले CM Reddy
X
( Image Source:  Instagram : @anusharavi10 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Feb 2025 1:32 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने कथित तौर पर टॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के साथ खड़ी है और यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून और व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ सरकार और टिनसेलटाउन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को टॉलीवुड एक्टर्स और फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ बैठक की. समाचार एजेंसी एएनआई ने सोर्स के मुताबिक रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि मशहूर हस्तियों को अपने फैंस को कंट्रोल करना चाहिए और इंडस्ट्री को जिम्मेदार होना चाहिए.'

बैठक हैदराबाद के बंजारा हिल्स में तेलंगाना राज्य पुलिस कमांड और नियंत्रण केंद्र में आयोजित की गई थी. टॉलीवुड के प्रभावशाली लोगों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू ने किया। अन्य उपस्थित लोगों में नागार्जुन, वरुण तेज, साई धर्म तेज, कल्याण राम, शिव बालाजी, अदावी शेष, नितिन और वेंकटेश जैसे एक्टर्स शामिल हैं. वहीं बैठक में निर्देशक कोराटाला शिवा, अनिल रविपुडी, के राघवेंद्र राव, प्रशांत वर्मा, साई राजेश और निर्माता सुरेश बाबू, केएल नारायण, दामोधर, अल्लू अरविंद, बीवीएसएन प्रसाद और चिन्ना बाबू सहित अन्य शामिल थे.

सपोर्ट में आए अनुराग ठाकुर

वहीं इस मामले में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर अल्लु अर्जुन के समर्थन में उतर आए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तेलुगु स्टार की छवि को खराब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक मीडिया इंटरेक्शन में कहा, 'अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगु एक्टर्स के योगदान को अगर देखें तो आप पाएंगे कि फिल्मों और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल मैप पर पहुंचाया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उन्हें नीचे गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कोई भी विवाद पैदा करने के बजाए बातचीत करनी चाहिए. उस समय सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए था. इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.'

महिला की हो गई थी मौत

4 दिसंबर को, जब अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में अचानक पहुंचे तो पैन इंडिया स्टार की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, और जब उन्होंने अपनी कार के सनरूफ से फैंस को हाथ हिलाया तो वहां भगदड़ मच गई. जिसमें 35 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय बच्चा घायल हो गया. हैदराबाद पुलिस ने 13 दिसंबर को महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. उसी दिन, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था.

अगला लेख