Begin typing your search...

शराब की आदत खराब! नशे में गाली गलौज करता था बड़ा भाई, छोटे ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के एक गांव में एक छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार डाला. बताया गया कि शख्स रोजाना अपने घर पर शराब के नशा करके पहुंचता था और रोज अपने भाई और अन्य सदस्यों से गाली गलौज किया करता था. इस आदत से तंग आकर छोटे भाई ने घर में रखी कुल्हाड़ी से उसपर वार किया और उसकी हत्या कर डाली. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब की आदत खराब! नशे में गाली गलौज करता था बड़ा भाई, छोटे ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Dec 2025 9:43 PM IST

शराब का सेवन स्वास्थ्य के साथ- साथ आपके रिश्तों को भी खराब कर सकता है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से इसी से मिलता जुलता मामला सामने आया है. जहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को शराब की बुरी आदत के कारण मौत के घाट उतार डाला. दरअसल शराब के नशे में बड़ा भाई अपने छोटे को काफी परेशान करता था. एक हरकत से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया.

बताया गया कि आरोपी ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई की हत्या कर डाली. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भाई से परेशान था

दरअसल बड़ा भाई रोज घर में शराब पीकर आता था और नशे में गाली-गलौज किया करता था. इसी बात से तंग आकर छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या करने का फैसला किया. बताया गया कि कई बार कुल्हाड़ी से सिर पर वार किए गए. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना बिरगहनी गांव के सिटी कोतवाली थाने में दी गई.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मामले पर मंगलवार सुबह हत्या की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ FSL की टीम पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इसी के साथ मृतक के छोटे भाई और आरोपी बलराम साहू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, और आगे की पूछताछ की जा रही है.

रोज-रोज के झगड़े से तंग हुआ शख्स

बताया गया कि मृतक खोज राम साहू रोजाना शराब के नशे में अपने घर पहुंचता था. नशे में पहुंचने के बाद अपने भाई के साथ-साथ कई लोगों से गाली गलौज करना शुरू करता था. रोजाना इसी सिलसिले को होता देख आरोपी बलराम साहू ने अपने भाई को घर में रखी कुलहाड़ी से मार डाला. उसके सिर पर कई बार वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. घटना स्थल से पुलिस को जिस कुल्हाड़ी से वार किया था उसे बरामद किया है. वहीं अब छोटे भाई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Chhattisgarh Newscrime
अगला लेख