Begin typing your search...

कौन है BJP विधायक रोहित साहू, जिन्होंने लोगों से कही 'हेकड़ी निकालने की बात'; VIDEO वायरल

छत्तिसगढ़ राजिम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वो एक व्यक्ति को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक दिन में सारी हेकड़ी निकाल दूंगा. रोहित साहू जितना सीधा दिखता है उतना टेढ़ा भी है. किसी ने उनके इस बयान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

कौन है BJP विधायक रोहित साहू, जिन्होंने लोगों से कही हेकड़ी निकालने की बात; VIDEO वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 23 Feb 2025 5:36 PM

छत्तीसगढ़ के गरियाबांद में राजिम से भाजपा विधायक रोहित साहू खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. दरअसल रोहत साहू का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक व्यक्ति को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए प्रचार प्रसार जारी है. इसी प्रचार प्रसार में उन्होंने खुलेआम एक शख्स को धमकाया. किसी ने उस दौरान का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डाला. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

एक दिन में निकाल दूंगा हेकड़ी

दरअसल इस वायरल वीडियो में भाजपा विधायक ये कहते नजर आए कि रोहित साहू जितना सीधा दिखता है उतना टेढ़ा भी है. तुम रोहित साहू को जानते नहीं हो. एक दिन में तुम्हारी सारी हेकड़ी निकाल दूंगा. वीडियो वायरल हुआ तो बयान सामने आया जिसपर चर्चाएं काफी तेज हो रही हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले तक सभी नेता प्यार और नम्रता से वोट मांगते हैं. लेकिन जब जीत हो जाती है जो जनता के साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

कांग्रेस का तलवा चाटने वाले लोग

चुनाव प्रचार प्रसार करने पहुंचे विधायक ने सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने गांव के कुछ लोगों को कांग्रेस नेता अमितेश शुक्ल का तलवा चाटने वाला बता दिया. अब यह कहते ही वहां मौजूद कुछ लोग भड़क गए. जिसके बाद बहस शुरू हुई. वायरल वीडियो में भी विधायक ये कहते दिखाई दिए कि रोहित साहू को सीधा मत समझना तुम्हारे अमितेष शुक्ला को पानी पिला दिया है. यहां चमचागिरी मत करो. दारू पी के बात मत करो, बिना दारू पीकर बात करना. अभी अंदर करवा दूंगा.' वह छत्तीसगढ़ी भाषा में लोगों से बात कर रहे थे.

कांग्रेस विधायक को हराकर हासिल की जीत

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजिम विधानसभा सीट पर हुए साल 2018 के विधानसभा चुनाव में रोहित साहू ने बड़ी जीत हासिल की कांग्रेस प्रत्याशी को उस दौरान उन्होंने 13 हजार से भी अधिक वोटों से हार दिलवाई थी. रोहित साहू वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. इससे पहले राजिम के पिपरछेड़ी गांव के सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Chhattisgarh News
अगला लेख