मोबाइल-पर्स लूटने आया बदमाश, छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस ज्योत्सना को मारा मुक्का, जानें हीरोइन के बारे में
छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस ज्योत्सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ट्रेन में उनके साथ लूटपाट की कोशिश की गई. जब उन्होंने बदमाश को पकड़ना चाहा, तो उसने उनके आंख के नीचे मुक्का मारा, जिसके कारण उन्हें चोट आई है.

छत्तीसगढ़ी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार के साथ हाल ही में एक झकझोर देने वाली घटना घटी, जिसने उनके लाखों फैंस को हैरान कर दिया. वे जब रीवा से बिलासपुर जा रही थीं, तब कटनी जंक्शन के पास ट्रेन में उनके साथ लूटपाट की कोशिश हुई.
ज्योत्सना की मानें, तो यह घटना ट्रेन के आउटर पर खड़े रहने के दौरान हुई. अपना चेहरा छुपाए एक युवक ट्रेन की खिड़की से उनके कोच तक पहुंचा और उनका मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की. लेकिन ज्योत्सना ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने तुरंत लुटेरे का हाथ पकड़ लिया. ऐसे में आरोपी ने ज्योत्सना के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारकर वहां से भाग गया. इसके कारण उनकी आंख पर चोट लग गई.
रेलवे से भी नहीं मिली मदद
घटना के तुरंत बाद ज्योत्सना ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया. इस वीडियो में ज्योत्सना ने अपनी चोटें दिखाईं और बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ है.
ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में अभी भी जारी है नक्सलियों का आतंक! 3 ग्रामीणों को अगवा कर उतारा मौत के घाट
लोगों का फूटा गुस्सा
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठाए, तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने ज्योत्सना की बहादुरी की तारीफ की. लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है और यह भी पूछा कि अगर एक जानी-मानी एक्ट्रेस के साथ यह हो सकता है, तो आम यात्री कितने असुरक्षित हैं?
कौन हैं ज्योत्सना ताम्रकार?
ज्योत्सना एक फेमस एक्ट्रेस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 16.8K फॉलोअर्स हैं. वे 'मन नाचे', 'दंतेला', 'मार डारे माया मा', 'दरिया' जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. खासकर 'मार डारे माया मा' को IMDb पर 8.8 रेटिंग मिली है. इसके अलावा, वे कई म्यूजिक वीडियोज और सोशल मीडिया कंटेंट में भी एक्टिव रहती हैं.