50 लाख को बनाना था ढाई करोड़, फिर नींबू और रस्सी से किया काला जादू, छत्तीसगढ़ में तीन लोगों की रहस्यमयी मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पैसों को डबल करने के लिए काला जादू का सहारा लिया गया और इसके बदले 3 लोगों की रहस्यमयी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ऐसा रहस्यमयी मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहशत और हैरानी में डाल दिया है. दावा किया जा रहा था कि तंत्र-मंत्र की मदद से कोई भी रकम कई गुना बढ़ाई जा सकती है. पचास लाख को ढाई करोड़ बना देने का लालच दिया गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इसी विश्वास के नाम पर नींबू, रस्सी और कथित टोने-टोटकों का खेल रचा गया. लेकिन जहां लोगों को चमत्कार की उम्मीद थी, वहीं तीन लोगों की संदिग्ध मौतों ने पूरे घटनाक्रम को सनसनीखेज मोड़ दे दिया.
पचास लाख को बनाना था ढाई करोड़
बिलासपुर से एक तांत्रिक राजेंद्र कुमार अपने चार साथियों संग रात 11 बजे कोरबा उतरा. उनका मकसद? पांच लाख रुपये को तंत्र विद्या से ढाई करोड़ में बदलना. अश्वनी कुर्रे नाम के साथी ने कबूल किया कि पैसा बराबर बंटने वाला था. लेकिन अशरफ के यार्ड पहुंचते ही खेल शुरू हो गया. तांत्रिक ने तीनों को अलग-अलग एक कमरे में बुलाया. हर एक को नींबू थमाया, रस्सी से गोला बनाया और दरवाजा बंद कर बाहर निकल आया. 'एक घंटे बाद खोलना' यह कहकर वे गायब हो गए.
मृतकों के मुंह और जेब से मिले नींबू
समय पूरा होते ही कमरा खुला, तो तस्वीर दिल दहला देने वाली थी. तीनों की सांसें थम चुकीं. जांच में अशरफ की जेब से सिगरेट पैकेट, नीतीश के मुंह से नींबू और सुरेश की जेब से भी नींबू मिला. गले पर रस्सी के निशान साफ बयां कर रहे थे कि खींचकर गला घोंटा गया. नीतीश के शरीर पर चोटें मिलीं, जो मारपीट की ओर इशारा करती हैं. वह तो तांत्रिक के ही साथ आया था, फिर यह साजिश?
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें तांत्रिक राजेंद्र और अश्वनी कुर्रे प्रमुख शामिल है. इस मामले में कोरबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, और भी संदिग्धों की तलाश जारी. सच्चाई जल्द बाहर आएगी. हैरानी की बात यह है कि आज 21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं. आज भी काला जादू जैसी चीजों ने अपनी जड़ें जमा रखी हैं.





