पाक में सिर्फ सड़क पर नहीं संसद में भी भिखारी... सदन में गिरे 10 नोट, तो 12 लोगों ने उठाए हाथ, अब सोशल पर जमकर हो रही फजीहत
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इस हफ्ते ऐसा किस्सा हुआ, जिसने फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान पाई-पाई को मोहताज है, लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क अपने तेवर बदलने को राजी नहीं होता है. जहां देश की संसद से नीतियां बनने की उम्मीद होती है, वहीं वहां नोटों के दस टुकड़ों ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी.दरअसल ससंद में स्पीकर को कुछ पैसे मिले, जिसके बारे में उन्होंने सदन में बैठे लोगों से पूछा, तो ज्यादातर लोगों ने अपने हाथ उठा लिए.
पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर दुनिया भर में हंसी का तमाशा बन गई है. जिस संसद में देश की किस्मत तय होनी चाहिए, वहां 10 नोटों का बंडल गिरा और देखते ही देखते 12 सांसद मालिक बनने के लिए हाथ उठा बैठे. यह नजारा ऐसा था जैसे संसद नहीं, बल्कि किसी सड़क किनारे भीड़ को पैसे मिले हों. नोट जैसे ही स्पीकर के हाथ में आए, सदन में बैठे नेताओं की “ईमानदारी” हवा हो गई और पूरा माहौल एक सस्ते कॉमेडी शो में बदल गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और पाकिस्तान की राजनीति की जमकर फजीहत हो रही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर दस नोटों पर 12 सांसद झट से दावा कर सकते हैं, तो देश के बड़े मुद्दों पर कितनी गंभीरता बचती होगी?
10 नोटों के लिए उठे 12 हाथ
दरअसल ससंद में स्पीकर को जमीन पर पड़े पाकिस्तानी 5,000 के दस नोट मिले. इसके बाद उन्होंने ससंद में बैठे सभी लोगों से पूछा कि यह किससे पैसे हैं. बस, फिर क्या था. जो सदन मुश्किल से एक मुद्दे पर सहमत होता है, वहां एक साथ दर्जनभर हाथ हवा में लहरा उठे. यानी दस नोट के बारह दावेदार सामने आ गए.
स्पीकर ने खुद कसा तंज
स्पीकर ने तंज कसते हुए कहा कि पैसे इतने नहीं हैं, जितनों के हाथ खड़े हो गए. इसके बाद उन्होंने पैसे अपने पास रखते हुए कहा कि उस शख्स का धन्यवाद जिसने मुझे यह पैसे दिए.
किसके थे पैसे?
पाकिस्तान आज टीवी के मुताबिक, बाद में पता चला कि यह पैसे पीटीआई के मोहम्मद इक़बाल अफरीदी के थे. उन्होंने बाद में असेंबली के ऑफिस से पैसे लिए.
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'मतलब साफ है पाक में भिखारी सिर्फ रास्तों पर ही नहीं होते हैं.'वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'ये तो पाकिस्तान की असेंबली नहीं, कॉमेडी क्लब लग रही थी!' वहीं, अन्य ने लिखा 'भीखमंगा देश है तो और क्या ही उम्मीद की जा सकती है.'





