चोरी के शक में मजदूरों के साथ बेरहमी की हदें पार, मालिक ने उखाड़े नाखून और दिए बिजली के झटके
चोरी के शक में फैक्ट्री मालिक ने पीड़ितों को बेरहमी से मारा-पीटा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके हाथों के नाखून तक उखाड़ दिए गए और बिजली के झटके दिए गए.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह कहानी है दो मजदूर अभिषेक भांबी और विनोद भांबी की, जो एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते हैं. एक दिन फैक्ट्री मालिक और उसके साथी को दोनों पर चोरी का शक हुआ.
शक इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस को बुलाने की जगह खुद ही सज़ा देने का फैसला कर लिया. पीड़ितों को बेरहमी से मारा-पीटा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके हाथों के नाखून तक उखाड़ दिए गए और बिजली के झटके दिए गए.
कॉन्ट्रैक्ट पर थे मजदूर
दोनों युवक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से हैं. उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के जरिए आइसक्रीम फैक्ट्री में काम पर रखा गया था. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री के मालिक का नाम छोटू गुर्जर है. 14 अप्रैल का दिन फैक्ट्री मालिक छोटू गुर्जर और उसके साथी मुकेश शर्मा ने उन पर चोरी का आरोप लगाया.
दिए बिजली के झटके
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मजदूरों के कपड़े तक उतरवाए. इसके बाद उन्हें बिजली के झटके दिए गए और नाखून तक उखाड़ दिए गए. ये सब इतनी बेरहमी से किया गया कि सुनने वालों की भी रूह कांप जाए. इस बर्बरता की हद तो तब पार हो गई जब किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ़ दिख रहा है. एक अर्धनग्न युवक ज़मीन पर पड़ा है, उस पर जबरदस्ती बिजली के झटके दिए जा रहे हैं, और उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है.
राजस्थान में दर्ज कराई शिकायत
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुई उस दर्दनाक घटना के बाद दोनों किसी तरह वहां से भागकर अपने गांव, राजस्थान लौट आए. अपने पैतृक स्थान गुलाबपुरा पहुंचकर, उन्होंने सबसे पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन का रुख किया. गुलाबपुरा थाने में उन्होंने पूरे हादसे की शिकायत दर्ज कराई. गुलाबपुरा पुलिस ने यह मामला कोरबा पुलिस को भेज दिया. फिर शुक्रवार को, छत्तीसगढ़ में छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा के खिलाफ आधिकारिक रूप से केस दर्ज किया गया.