साइकल भी बेची और पैसे भी खा गया युवक, पड़ोसी को लगी भनक तो डंडों से पीटकर कर डाली हत्या
छत्तसीगढ़ के गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने अपने पड़ोसी से साइकल ली और उसे बेच दिया. इतना ही नहीं साइकल बेचकर जितने पैसे मिले उन्हें अपने खाने-पीने के लिए इस्तेमाल किया. वहीं जिस व्यक्ति की साइकल थी उसने गुस्से में आकर युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र के के नजदीक जोबापारा सेमरी गांव में रहने वाले एक युवक की बेहरमी से पिटाई की गई. आरोप है कि पीड़ित युवक पड़ोसी से साइकल मांगकर ले गया था. क्योंकि युवक पड़ोस में ही रहता था तो साइकल दे दी गई. लेकिन युवक ने साइकल लेकर उसे बेच दिया और उससे मिले पैसों से खाने-पीने का सामान ले लिया. सभी पैसे उसमें उड़ा डाले.
जिस शख्स की साइकल थी उसे जब यह जानकारी मिली तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की खूब पिटाई कर डाली. इस कदर युवक को पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. जब दोनों को पता चला कि उसकी मौत हो गई है तो पिटाई करने वाले युवकों ने मृतक के शव को जंगल में ले जाकर जला डाला. मामला पुलिस तक पहुंचा और सुनवाई चल रही है.
आरोपियों के बताने पर छान मारा जंगल
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ की गई. मृतक की पहचान मिलाप सिंह भैना के रूप में हुई है. मिलाप सिंह की मां ने पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सच्चाई सामने आई. गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि जंगल में किस जगह युवक के शव को जलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के कंकाल को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को न्यायालय पेश किया गया.
बेटे को बुलाकर ले गया था पड़ोसी
पीड़िता की मां ने अधिकारियों को जानकारी दी कि 22 फरवरी को पड़ोसी उनके बेटे को आखिरी बार बुलाकर ले गया था. उसके बाद से ही उनका बेटा घर नहीं लौटा. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत कर्द कराई और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ की पूछताछ में बताया गया कि मिलाप सिंह उनसे साइकल लेकर ले गया था. लेकिन लौटाने के समय उसने साइकल वापस नहीं की.
बताया गया कि युवक पीड़ितों को घुमा फिरा कर जवाब दे रहा था. इसपर उसे गुस्सा आया. जब बार-बार आरोपी ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उनकी साइकल को 15 सौ रुपये में बेच दिया है. इतना ही नहीं उन पैसों से उसने खाना-पीना खा लिया. आरोपी ने अपने भाई को बुलाया और युवक की पिटाई करना शुरू कर दिया. दोनों भाइयों ने मिलकर इतनी पिटाई की कि युवक की मौत हो गई. इसके बाद दोनों उसके शव को अजगरमाड़ा जंगल में ले गए. वहां शव को जला दिया. पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के कंकाल को जब्त कर लिया है.