एक तरफ सम्मान की बातें और फिर करते हैं अपमान, श्रम मंत्री के बयान पर महिला विधायक का वार
छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री महिलाओं के साथ बहस करते नजर आए. यहां तक की उन्होंने महिलाओं को बाहर फेंकवाने तक की धमकी दे डाली. अब इस पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं. संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा उनपर निशाना साधा है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में श्रम मंत्री दौरे के लिए पहुंचे. इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल श्रम मंत्री एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचने वाले थे. जिस रास्ते से उनका काफिला गुजर रहा था उसी दौरान महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही थी. उन महिलाओं ने मंत्री के काफिले को रोक दिया.
इस बीच महिलाओं ने अपनी समस्या मंत्री के आगे रखी. लेकिन इस दौरान मंत्री को ये कहते हुए सुना गया कि ज्यादा हेकड़ी दिखाई तो पुलिस बुलवाकर फिंकवा देंगे. सोशल मीडिया पर उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा जा रहा है. विपक्ष ने उनके ऐसे बर्ताव पर आवाज उठाई. इस बीच संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने भी श्रम मंत्री पर निशाना साधा.
एक तरफ सम्मान दूसरी ओर अपमान
संगीता सिन्हा ने कहा कि भाजपा एक ओर महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं लेकिन दूसरी ओर उन्हें धमकाती भी है, ये पार्टी केवल वोट की राजनीति करती है. आपको बता दें कि जिन महिलाओं से मंत्री ने ऐसा कहा उन्होंने अपना लोन माफ करवाने की मांग की थी. दरअसल महिलाओं को फ्लोरामैक्स नाम की एक नेटवर्किंग कंपनी ने करोड़ों रुपये ठग लिए. जानकारी के अनुसार पैसे ठग कर कंपनी फरार है. लेकिन महिलाओं पर बैंक लोन है. अब उनकी सरकार से मांग है कि इस कर्ज को माफ करवाया जाए. इसी सिलसिले में उन्होंने मंत्री के काफिले को रोककर उनसे बैंक लोन माफ करवाने की मांग की थी.
श्रम मंत्री ने दिखाया गुस्सा
जिस दौरान महिलाएं अपनी मांगे रख रही थी. उस समय मंत्री पहले महिलाओं को शांत करवाते दिखाई दिए. लेकिन कई बार बहस पर अड़े रहने के कारण उन्होंने गुस्सा दिखाया, और कहा कि ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो फेंकवा देंगे. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो तेजी से वायरल भी हो गया. वहीं विपक्ष इस पर निशाना साध रहा है.