8 साल की मासूम को आवारा कुत्ते ने बनाया अपना शिकार, कॉलोनी के लोगों ने कहा- सभी परेशान हैं
छत्तीसगढ़ में आठ साल की मासूम पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार बच्ची के हाथों पर कुत्ते के नाखून के निशान दिखाई दिए. परिजनों को जानकारी मिली जिसके बाद मासूम को इंजेक्शन लगवाने ले जाया गया. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि कुत्तों के आतंक से पूरी कॉलोनी परेशान है.

छत्तीसगढ़ में आठ साल की मासूम आवारा कुत्ते का शिकार हो गई. बताया गया कि घर के पास वाली दुकान से मासूम सामान लेने के लिए पहुंची थी. इस दौरान कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया. हालांकि जिस दौरान कुत्ता मासूम पर हमला करने के लिए गया उसी समय आसपास मौजूद लोग और दुकानदार ने मिलकर उसे बचा लिया.
जानकारी के अनुसार कुत्ते के काटने से अंजलि को चोट तो आई है लेकिन कुत्ता ज्यादा गहरे जख्म नहीं दे पाया. वहीं जिस बच्ची पर हमाला हुआ वो अपनी मां के साथ नाना के घर रहने के लिए आए हुए थे.
हाथों पर दिखे नाखून के निशान
बता दें कि जिस समय बच्ची घर से पैसे लेकर दुकान पर सामान लेने पहुंची थी उस दौरान कुत्ते ने हमला किया. उससे डरकर अंजलि ने भागना शुरू किया लेकिन भाग नहीं पाई और गिर गई. जब बच्ची ने रोना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर बच्ची को बचाया और कुत्ते को वहां से भगा दिया. हालांकि उस समय तक कुत्ता बच्ची के हाथों पर हमला कर चका था उसके हाथों पर नाखून के निशान देखे गए. परिजनों को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद उसे इंजेक्शन लगवाने के लिए ले जाया गया.
पहले ही पिता ने दी थी वॉर्निंग
वहीं इससे पहले अंजलि की मां सरस्वती को पिता ने कुत्ते के हमले को लेकर चेतावनी दी थी. क्योंकी कुछ दिन पहले इसी तरह उनपर भी हमला हुआ था. उन्होंने ये बात आकर अपनी पत्नी को बताई और बच्चों को सुरक्षित रखने को कहा. हालांकि जिस समय उनपर हमला हुआ उस दौरान उन्होंने खुद को बचा लिया था. वहीं पिता द्वारा बताई गई ये बात मां को याद नहीं रही, जिसके कारण उन्होंने भूल से सामान लेने के लिए भेजा और कुत्ते ने मासूम पर हमला कर दिया.
आसपास के लोग परेशान
जानकारी के अनुसार स्ट्रीट डॉग के इस आतंक से न सिर्फ पीड़ित के परिजन परेशान है, बल्कि आसपास के लोग भी कुत्ते के आतंक को लेकर परेशानी में हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते उनकी कॉलोनी के लोगों को परेशान कर रहे हैं, उनके पीछे दौड़ रहे हैं. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों के बीच डर है. कॉलोनी के लोगों ने कहा कि नगर निगम की टीम ने कुत्तों को पकड़ा था और ले गई थी. लेकिन कुछ ही समय के बाद वापस लाकर छोड़ दिया गया.