कृषि मंत्री रामविचार नेताम का हुआ एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे; गंभीर रूप से हुए घायल
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार देर रात कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं इस हादसे के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सीएम साय ने भी मंत्री से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और कहा कि वह अब डॉक्टर की निगरानी में है. फिलहाल उनका इलाज जारी है और वह अब खतरे से बाहर हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हुआ है. बताया गया कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान कार में राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सवार थे. बताया गया कि हाईवे पर पिकअप वाहन से टकराई और दुर्घटना का शिकार हो गए. वहीं इस घटना में मंत्री और उनके पीएसओ घायल हुए हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद उन्हें रायपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
दरअसल जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान मंत्री का काफिला बेमेतरा से रायपुर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान उनकी कार पिकअप वाहन से टकराई.
मंत्री समेत अन्य लोग घायल
इस हादसे में दुर्घटना में उनकी कार के साथ-साथ कई अन्य लोग भी घायल हो गए. सभी घायलों का रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि कार से टकराव इतना भयानक था कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद उन्हें सिमगा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें वहां से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में रेफर किया गया.
बताया गया कि पुलिस को इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी जल्द ही मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं जिस दौरान यह हादसा हुआ मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इस पर जांच करना शुरू कर दिया है. जिस पिकअप कार से मंत्री जी की कार टकराई उस कार के ड्राइवर को तलाशा जा रहा है. वहीं फिलहाल मंत्री जी की हालत स्थिर है. इस मामले में CM साय की प्रतिक्रिया सामने आई है.
CM विष्णु देव साय ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कृषि मंत्री से अस्ताल से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद उन्होंने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि 'मंत्रिमंडल के मेरे साथी श्री रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की. श्री नेताम जी से भी बात हुई, उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं'