Begin typing your search...

फ्री ट्रीटमेंट और मोटी सैलरी वाली नौकरी! दुर्ग में ऐसे हो रहा था हिंदुओं के मंतातरण का खेल

Chhattisgarh conversion case: छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग जिले से मतांतरण यानी धर्मांतरण की तस्करी करने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ये युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फंसाते हैं. गिरोह युवतियों को मतांतरण की मदद से ईसाई धर्म कबूल करवाते हैं.

फ्री ट्रीटमेंट और मोटी सैलरी वाली नौकरी! दुर्ग में ऐसे हो रहा था हिंदुओं के मंतातरण का खेल
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 July 2025 2:06 PM IST

Chhattisgarh conversion case: देश भर में अवैध धर्मांतरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यूपी में छांगुर बाबा और राजस्थान में हिंदूओं से जबरन ईसाई धर्म कबूल करवाने के मामले सामने आए हैं. कई राज्यों में धर्म परिवर्तन के केस देखने को मिल रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना घटी है.

राज्य के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार (25 जुलाई) को आदिवासी युवतियों की मतांतरण यानी धर्मांतरण के लिए तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सुखमन मंडावी के रूप में हुई है, जो कि ईसाई मिशनरियों के लिए काम करता था.

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस अवैध धर्मांतरण की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची. कमलेश्वरी नाम की पीड़िता को लेकर छानबीन चल रही थी, तभी सुखमन की बहन सुखमनी का नाम भी सामने आया. वह नारायणपुरी के चर्च में काम करती है और युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फंसाती है. गिरोह युवतियों को मतांतरण की मदद से ईसाई धर्म कबूल करवाते हैं.

पुलिस ने सुखमन के साथ दो नन वंदना फ्रांसिस और प्रीति मेरी को भी गिरफ्तार किया है. अभी तीनों जेल में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. आरोपी लंबे समय से भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाता था.

कैसे देते थे धर्मांतरण को अंजाम?

पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुखमन और उसकी बहन सुखमनी ने बताया कि वह कई युवतियों और युवकों और महिलाओं का मतांतरण करा चुके हैं. वे तीनों युवतियों को आगरा के मिशन अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलाने के बहाने ले जा रहे थे. उन्हें भरोसा दिलाया गया कि हर महीने सैलरी आपके हाथ में आएगी. इसलिए उनके परिवार ने नौकरी मिलने की बात पर भरोसा किया और युवतियों को अनुमति दे दी.

इससे पहले भी वह इन लड़कियों को भोपाल, लखनऊ और आगरा ले जा चुके थे. आरोपी सुखमन ने कहा, मिशनरी संस्थाएं फ्री इलाज, शिक्षा, नौकरी और पैसों का लालच देकर लोगों को मतांतरित कर रही हैं. हर रविवार को चर्च में प्रार्थना कराई जाती है.

क्या है मतांतरित?

मतांतरित या मतांतरित होना का मतलब है धर्म परिवर्तन करने की प्रक्रिया. यह उस स्थिति को दर्शाता है जब किसी व्यक्ति, समूह या पक्ष के विचार, राय या दृष्टिकोण में बदलाव होता है. इसे आप मत में अंतर या विचारों का परिवर्तन भी कह सकते हैं.

यह शब्द पुराने मत से अलग नए मत को ग्रहण करना, जिसमें वह पहले का धर्म छोड़कर नया धर्म अपनाता है. यानी किसी के विचारों को बदलना. इसकी के बहाने अवैध धर्मांतरण कराने के मामले सामने आते हैं.

Chhattisgarh News
अगला लेख