Begin typing your search...

Chattisgarh: गर्लफ्रेंड ने किया टॉर्चर तो बॉयफ्रेंड ने ट्रेन के टॉयलेट में उठाया खौफनाक कदम

छत्तीसगढ़ के भिलाई के एक लड़के ने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में खुदखुशी कर ली है. यह मामला भिलाई के हाउसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री आवास इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस ने परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. बहन का कहना है कि मेरे भाई को वो लड़की टॉर्चर करती थी. भाई का सपना था कि वह पुलिस में भर्ती होगा.

Chattisgarh: गर्लफ्रेंड ने किया टॉर्चर तो बॉयफ्रेंड ने ट्रेन के टॉयलेट में उठाया खौफनाक कदम
X
( Image Source:  i-stock )

छत्तीसगढ़ से एक खबर आ रही है, जहां पर एक युवक ने इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में खुदखुशी कर ली है. युवक का शव महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर मिला है. मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की गर्लफ्रैंड उसे शादी के लिए फोर्स कर रही थी, लेकिन युवक शादी नहीं करना चाहता था. लड़की युवक को शादी न करने पर धमकी देती थी कि वह उसके खिलाफ झूठी FIR दर्ज करा देगी. इन सब हरकतों से परेशान होने के बाद युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया. आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपने दोस्तों को एक वॉयस नोट भेजा, जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रैंड और उसके दोस्त के बारे में कहा कि उन लोगों ने मुझे इस कदम को लेने के लिए उकसाया है.

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यह मामला भिलाई के हाउसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री आवास इलाके का बताया जा रहा है. मृतक के मामा जगन्नाथ दलाई का कहना है कि उनका भानजा(28)जगबंधु साहू उर्फ जग्गू का एक लड़की से चक्कर चल रहा था, लड़की भानजे से शादी करना चाहती थी. साथ ही दोनों 4 साल से एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे. इसी बीच लड़की के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जिसके बाद लड़की जग्गू और मंगेतर दोनों से बात करती थी. जब इस बात का पता जग्गू को चला तो उसने रिश्ता खत्म कर दिया.

ब्लैकमेल करती थी प्रेमिका

युवक ने जब रिश्ता तोड़ा तो लड़की उससे शादी करने की जिद करने लगी और फिर उसे ब्लैकमेल करती थी. साथ ही लड़की ने जग्गू के घर पर जाकर भी बवाल काटा. जग्गू जो पुलिस बनने की तैयारी कर रहा था ने पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी और वह रिटन एग्जाम के लिए बैठने वाला था. लड़की उसे धमकी देती थी कि अगर वह शादी नहीं करेगा तो वह उसकी शिकायत कर देगी, जिसके बाद उसे कभी नौकरी नहीं मिलेगी.

लगातार धमकी मिलने के बाद जग्गू परेशान हो गया. युवक की प्रेमिका चार दोस्तों के साथ सेक्टर टाउनशिप बारात में आई थी और वहां पर जग्गू को भी बुलाया गया था, वहां पर दोनों ने आपस में कुछ बात की, उसके बाद जग्गू कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा.

युवक की मां ने दिया बयान

जग्गू की मां हीरामणि साहू का कहना है कि जग्गू की गुमशुदगी की शिकायत भी भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई. तभी गोंदिया महाराष्ट्र जीआरपी का कॉल आया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टायलेट में एक युवक की लाश पाई गई है. साथ ही युवक की जेब में एक लड़की का नंबर मिला है और वह लाश जग्गू की है, जो कि भिलाई का निवासी है. युवक की बहन ने कहा कि भाई ने एक वॉयस मैसेज भेजा था, अपने दोस्त के नंबर पर. उसमें उसने कहा था कि- "उसकी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्तों ने ऐसा प्लान बनाया है कि उसे खुदकुशी करनी पड़ रही है. मैं उससे प्यार करता हूं और शादी भी करना चाहता था, लेकिन उसने घर में आकर हंगामा किया. मैं घर में बता नहीं सकता कि क्या हुआ है, लेकिन इन लोगों को किए की सजा जरूर दिलाना."

इसके बाद युवक के घर वालों ने कहा कि जग्गू की हत्या की गई है. पुलिस ने परिवार वालों का बयान दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. बहन का कहना है कि मेरे भाई को वो लड़की टॉर्चर करती थी. भाई का सपना था कि वह पुलिस में भर्ती होगा.

पुलिस एसपी ने घटना के बारे में बताया

एएसपी सुख नंदन राठौर ने कहा कि- "दुर्ग के भिलाई नगर थाने में एक युवक के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर महाराष्ट्र के गोंदिया में आत्महत्या करने की सूचना मिली और उसका पोस्मार्टम कराया गया. जैसे ही वहां से डायरी आएगी, उस आधार पर आगे की जांच होगी. मृतक के परिजनों द्वारा एक ऑडियो सुनाया गया है. दो तीन लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है."

अगला लेख