छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया, 8 जवान और 1 ड्राइवर समेत 9 शहीद
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू रोड पर नक्सलियों ने सोमवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को ले जा रहे एक गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया. कुटरु नाले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग बिछाया था. यह घटना बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें पांच नक्सली मारे गए थे.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां नक्सलियों ने IED विस्फोट के जरिए सेना के वाहन को उड़ा दिया. इस नक्सली हमले में वाहन पर सवार 8 जवान और एक ड्राइवर सहित सभी 9 जवान शहीद हो गए हैं. आईजी बस्तर ने बताया कि वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुटरु नाले में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग बिछाया था. लगभग 5 जवानों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) ने बताया, 'सुरक्षाकर्मी दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे, तभी 6 जनवरी को दोपहर करीब 2.15 बजे माओवादियों ने बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास आईईडी विस्फोट कर दिया.'
विस्फोट से हुआ गड्ढा
आठ सुरक्षाकर्मी जिला रिजर्व गार्ड के थे, जो राज्य में माओवाद से निपटने के लिए गठित एक विशेष पुलिस इकाई है. तस्वीरों में घटनास्थल पर एक बड़ा गड्ढा दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि IED विस्फोट कितना भीषण था.
'ये नक्सली कायराना हमले करते हैं'
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'जब भी इनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जाते हैं, तो ये नक्सली कायराना हमले करते हैं. मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे सार्थक कदम आगे बढ़ते रहेंगे.'
नक्सली के साथ हुआ था मुठभेड़
यह घटना बस्तर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें पांच नक्सली मारे गए थे. रविवार यानी 5 दिसंबर को शुरू में चार नक्सली मृत पाए गए थे, जबकि बाद में एक और शव बरामद किया गया. मुठभेड़ में डीआरजी का एक हेड कांस्टेबल भी शहीद हो गया.