छत्तीसगढ़ में टूट गई नक्सलियों की कमर! सुरक्षा बलों ने बीते एक साल में 357 नक्सलियों को किया ढेर, बोले- छोटा हुआ सर्किल
Anti-Naxal Operation: नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीते एक साल में उनके 357 साथी मारे गए. कमेटी मृतक नक्सलियों के नाम की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नाम पर घटना का जिक्र है.

Anti-Naxal Operation: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों के खात्मे के लिए बड़े पैमान पर एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रही है, जिससे तहत प्रभावित इलाकों को सुरक्षा बलों की मदद से खाली कराया जाता है. ये लोग राज्य के भोले-भाले लोगों पर भी हमला करने लगे हैं. पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अब तक 357 नक्सलियों को मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने खुद सरकार के नक्सल विरोधी ऑपरेशन के प्रभाव के बारे में बताया कि पिछले एक साल में हमारे 357 लोगों मारे गए. इस संबंध में नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी ने एक 24 पेज का बुकलेट जारी किया है, जिसमें ये जानकारी दी गई.
अब तक कितने ढेर?
नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीते एक साल में उनके 357 साथी मारे गए, जिनमें 136 महिलाएं, 4 सीसी मेंबर और 15 राज्य कमेटी के बड़े नाम शामिल थे. सबसे ज्यादा नुकसान दंडकारण्य इलाके में हुआ, जहां 281 नक्सलियों को मार गिराया गया.
बस्तर, बीजापुर और सुकमा जैसे जिले से आते हैं. इन इलाकों को नक्सलियों का अड्डा माना जाता है. कमेटी मृतक नक्सलियों के नाम की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें नाम पर घटना का जिक्र है.
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह
कमेटी ने अपने मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाने की घोषणा की है. 28 जुलाई से 3 अगस्त तक उनका ये कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान सड़कें बंद, सभा रैलियां और प्रचार अभियान का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि मारे गए साथी ही सार्वजनिक तरीके से घोषणा बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस का नक्सल विरोधी अभियान कितना सफल रहा. सरकार का उद्देश्य 2026 तक राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने का है.
शिक्षक की मौत
हाल ही में बीजापुर में पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या कर दी. नक्सलियों में दो लोगों की हत्या की. एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि दोनों हत्याएं सोमवार देर रात की गई. यह मामला फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की पहचान 28 साल के विनोद माडे जो कोडापडगु गांव स्थित स्कूल में पढ़ाते थे. वहीं टेकामेटा गांव निवासी 29 साल के सुरेश मेट्टा के रूप में हुई है.