छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने10 नक्सलियों को किया ढेर, मौके से कई हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. दरअसल डीआरजी की टीम को नक्सलियों को लेकर जानकारी मिली थी. जिसके बाद एक खूफिया अभियान चलाया गया. जिसमें 10 नक्सली ढेर हुए.

छत्तीसगढ़ के कोंटा जिले में सुरभा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठबेड़ में 10 नक्सली मारे गए. वहीं इस मुठभेड़ पर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टी की. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार सुबह भेज्जी इलाके में शुरू हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से INSAS राइफल, एके-47 और सेल्फ लोडिंग राइफल और भी कई हथियारों को बरामद किया है.
अधिकारी का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ हुए इस अभियान को डीआरजी को मिली खूफिया जानकारी के बाद शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड को नक्सली मिलने की शुरुआत मिली थी. बताया गया कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में घुस रहे हैं. जिसके बाद इस अभियान की शुरुआत की गई.
सूचना मिलने के बाद टीम हुई रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सली सदस्यों की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान रवाना हुए थे. जानकारी के अनुसार सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र जैसे कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगराम और भंडारपद गांवों में जगंल की पहाड़ियों में अभी भी DRG और नक्सलियों की टीम के बीच मुठभेड़ जारी है.
CM साय ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर CM विष्णुदेव साय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. CM का कहना है कि नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वस्तर में विकास और नागरिकों की सुरक्षा करना हमारी सरकार की प्रथामिकता है. सीएम साय बोले कि शांति, विकास और प्रगति का युग अब लौट आया है. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलं को उनके साहस के लिए बधाई भी दी, और कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा करना तय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ में नक्सिलियों के आतंक को खत्म करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जारी लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करते हुए आगे बढ़ रही है.