Begin typing your search...

CGPSC SSE 2025: छत्तीसगढ़ में SP-DSP और टैक्स इंस्पेक्टर समेत 238 पदों पर निकली भर्ती, 56000 तक होगी सैलरी- जानें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने SSE 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर 238 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है. आवेदन 1 से 30 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी 2026 को दो शिफ्टों में होगी, जबकि मेंस 16–19 मई 2026 के बीच आयोजित होगा. चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेंस और 100 अंकों का इंटरव्यू शामिल है. वेतन ₹25,300 से ₹56,100 तक निर्धारित है.

CGPSC SSE 2025: छत्तीसगढ़ में SP-DSP और टैक्स इंस्पेक्टर समेत 238 पदों पर निकली भर्ती, 56000 तक होगी सैलरी- जानें पूरी डिटेल
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) ने बहुप्रतीक्षित State Service Exam (SSE) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग इस बार कुल 238 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. जारी विज्ञापन के अनुसार, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP), लेबर ऑफिसर, एंप्लॉयमेंट ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज सब-इंस्पेक्टर समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए मासिक वेतन ₹25,300 से लेकर ₹56,100 तक निर्धारित है.

आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. चयन दो चरणों, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा, के आधार पर होगा.

12 फरवरी 2026 को होगी CGPSC SSE प्रीलिम्स

इस बार CGPSC SSE प्रीलिम्स 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी, जिसमें दो शिफ्टें होंगी- पहली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी 3 बजे से 5 बजे तक. .. वहीं, मुख्य परीक्षा चार दिनों तक चलेगी और 16, 17, 18 और 19 मई 2026 को आयोजित की जाएगी.

CGPSC SSE 2025: योग्यता और आयु सीमा

अधिकांश पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, डीएसपी (DSP) पद के लिए आयु मानदंड अलग हैं. शारीरिक मानकों में पुरुषों के लिए 165 से 168 सेमी तक और महिलाओं के लिए 152.4 से 155 सेमी तक की न्यूनतम लंबाई अनिवार्य है.

परीक्षा पैटर्न: प्रीलिम्स और मेंस

प्रीलिम्स परीक्षा:

  • दो पेपर होंगे- जनरल स्टडीज और एप्टीट्यूड टेस्ट
  • प्रत्येक पेपर 2 घंटे का
  • प्रत्येक में 100 प्रश्न और कुल 200 अंक
  • हर गलत उत्तर पर 1/3 (0.66) अंक की नेगेटिव मार्किंग
  • प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

मुख्य परीक्षा:

  • कुल 7 पेपर, सभी अनिवार्य
  • प्रत्येक पेपर 3 घंटे का
  • प्रत्येक पेपर 200 अंक - कुल 1400 अंक
  • मेंस के बाद चयनित उम्मीदवारों का 100 अंकों का पर्सनैलिटी इंटरव्यू होगा.

CGPSC की इस भर्ती को राज्य की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में गिना जाता है. हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह नोटिफिकेशन करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. विस्तार से जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Chhattisgarh Newsकरियर
अगला लेख