Begin typing your search...

पति-पत्नी की रहस्यमय मौत से मचा हड़कंप, घर में पड़े मिले शव; दीवारों पर लिपस्टिक से लिखे मिले सनसनीखेज मैसेज

बिलासपुर की एक कॉलोनी के घर में पति-पत्नी के शव पाए गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है. दोनों के शव एक ही कमरें से पाए गए, जबकि कमरें की दीवारों पर लिपस्टिक से कुछ मैसेज भी लिखे थे.

पति-पत्नी की रहस्यमय मौत से मचा हड़कंप, घर में पड़े मिले शव; दीवारों पर लिपस्टिक से लिखे मिले सनसनीखेज मैसेज
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 26 Nov 2025 12:11 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल आवास कॉलोनी से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है. कॉलोनी स्थिति एक घर में पति-पत्नी के शव पाए गए, पहले तो मामला घरेलू विवाद का लगा लेकिन जब दीवारों पर लिपस्टिक से लिखे सनसनीखेज मैसेज पाए गए तो फिर उन्होंने ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि ये हत्या भी हो सकती है.

घटना स्थल की स्थिति ने पुलिस से लेकर पड़ोसियों तक सभी को हिला दिया है. कमरे की दीवारों पर लिखे भावनात्मक और आरोप लगाने वाले मैसेज ने इस रहस्य को और गहरा कर दिया कि आखिर दंपति की मौत से पहले घर के भीतर क्या हुआ था?

बिस्तर पर मृत मिली पत्नी, पंखे से लटका मिला पति

पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय शिवानी तांबे उर्फ नेहा बिस्तर पर मृत पाई गईं, जबकि उनके पति राज तांबे फंदे से लटके हुए मिले. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कमरे की दीवारों पर लिपस्टिक से लिखे कई संदेश मौजूद थे, जिनमें बेवफाई, दिल टूटने और आरोप-प्रत्यारोप झलक रहे थे.

आखिर दीवारों पर क्या लिखा था?

दीवारों पर लिखे संदेशों में किसी राजेश विश्वास नाम के व्यक्ति का जिक्र किया गया था और मोबाइल नंबर भी मौजूद था. एक संदेश में लिखा था "हम राजेश विश्वास की वजह से मर रहे हैं." एक अन्य मैसेज में लिखा था कि "बच्चों, मैं तुमसे प्यार करता हूं. संदेशों में यह भी जिक्र था कि पत्नी के फोन कॉल्स को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और राज का शक लगातार बढ़ रहा था.

10 साल से साथ रह रहे थे पति-पत्नी

जानकारी के अनुसार, नेहा और राज ने लव मैरिज की थी. और लगभग एक दशक से साथ रह रहे थे. दोनों एक निजी कंपनी में सफाईकर्मी के तौर पर काम करते थे और अपने तीन छोटे बच्चों की परवरिश कर रहे थे. पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके बीच झगड़े बढ़ गए थे, जिसमें अक्सर विश्वास और बेवफाई के आरोप शामिल रहते थे.

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने नेहा की गर्दन पर खरोंच के निशान मिलने की पुष्टि की है, जो संकेत देता है कि राज ने आत्महत्या करने से पहले उसका गला घोंटा होगा. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसकी सामग्री दीवारों पर लिखे संदेशों से मेल खाती है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निमितेश सिंह ने बताया कि दोनों शव एक ही कमरे में मिले हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा, "सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वास्तविकता का पता लगाने के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण होगी."

Chhattisgarh News
अगला लेख