Free Fire पर प्यार चढ़ा परवान! प्रेमिका को पिस्तौल लेकर बिहार से कोरबा धमकाने पहुंचा युवक, पुलिस ने दबोचा
बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले एक युवक को फ्री फायर खेलते हुए कोरबा की एक युवती से प्यार हो गया, इसके बाद जब प्रेमिका ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो बिहार का युवक अपनी प्रेमिका को पिस्तौल लेकर धमकाने कोरबा पहुंच गया.
बिहार से एक मामला सामने आया है, जहां फ्री फायर गेम खेलते हुए एक राहुल सिंह नाम के युवक की दोस्ती एक युवती से होती है. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. युवती कोरबा जिले की रहने वाली बताई जा रही है. दोस्ती प्यार में बदलने के बाद दोनों एक-दूसरे से भी मिलने लगे थे. जहां युवक राहुल सिंह युवती से मिलने बिहार से कोरबा आया करता था तो वहीं युवती भी कोरबा से मिलने बिहार जाया करती थी.
काफी दिनों तक दोनों का रिश्ता ऐसे ही चलता रहा, इसके बाद युवती ने बिहार के राहुल सिंह पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया, जब युवती लगातार शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक परेशान हो गया और पिस्तौल लेकर अपनी प्रेमिका को धमकाने लिए 32 कारतूस लेकर कोरबा आ पहुंचा.
पहले युवती ने दी थी चेतावनी
राहुल सिंह बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है. फ्री फायर खेलने के दौरान राहुल की दोस्ती कोरबा की एक युवती से हुई. जब दोनों को एक-दूसरे साथ काफी समय हो गया तो युवती ने राहुल पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन राहुल उसके लिए राजी नहीं था. इसके बाद युवती ने राहुल को चेतावनी दी थी कि वो उसको देख लेगी. युवती की इस चेतावनी का असर राहुल सिंह पर इतना हुआ कि वो अपनी प्रेमिका को धमकाने के लिए पिस्तौल और 32 कारतूस लेकर कोरबा आ पहुंचा.
इसके बाद राहुल ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बाहर बुलाया. जब युवती मिलने आई तो राहुल सिंह ने पिस्तौल से उसको डराने की कोशिश की. इस दौरान राहुल ने अपनी प्रेमिका को पिस्तौल दिखाते हुए कहा कि अगर उसने कुछ ऐसी-वैसी हरकत की तो वो उसको गोली मार देगा. इतना ही नहीं राहुल ने युवती को ये तक कहा कि वो कोरबा में रहकर ही उसपर नजर रखेगा.
पुलिस के हत्थे चढ़ा राहुल सिंह
राहुल के धमकाने की जानकारी युवती ने अपने परिवारवालों को दी. इसके बाद युवती के परिजनों ने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके राहुल की तलाश जारी की. जब राहुल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवती के घर के आस-पास मंडरा रहा था तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया. पुलिस ने राहुल सिंह के पास से एक पिस्तौल और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने राहुल सिंह के खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने और युवती को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.





