छत्तीसगढ़ में जवानों को बड़ी कामयाबी, 5 नक्सलियों का काम तमाम, सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर नक्सली मारे गए. एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. बताया गया कि नक्सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात से मुफरसी के जंगल में छिपा हुआ था. फिर नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. अब एक बार फिर मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बस्तर संभाग में लगातार दूसरे दिन एनकाउंटर हुआ है. कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बड़े कैडर नक्सली मारे गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और नक्सलियों के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ चली. जहां दोनों पक्षों के बीच करीब 1 घंटे तक गोलीबारी चलती रही. इस दौरान 5 नक्सली मारे गए, जिसमें दो की पहचान रंजीत और संतोष के रूप में हुई है, जो डीवीसीएम रैंक के थे.
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
जानकारी के अनुसार शनिवार को यह मुठभेड़ हुई फिर जवान माड़ इलाके में सर्चिंग कर रहे थे. एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. बताया गया कि नक्सलियों का एक बड़ा ग्रुप देर रात से मुफरसी के जंगल में छिपा हुआ था. फिर नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एनकाउंट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
एनकाउंटर में मारे गए 5 नक्सली
पुलिस और नक्सलियों की इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मौत हो गई. इनकी मौत के बाद नक्सली संगठन को झटका लगा है. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं. मारे गए नक्सलियों पर कई गंभीर अपराधों में केस दर्ज थे. जानकारी के अनुसार अभी भी पूरे इलाके में 1400 से ज्यादा जवान तैनात हैं. मारे गए शवों को जंगल से बाहर निकाला गया. जंगल में अभी और नक्सलियों के छिपे होने की सूचना है. इलाके से भागने के लिए वह पुलिस पर लगातार क्रॉस फायरिंग कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम का बयान
इस तलाशी अभियान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने कैसे सर्च ऑपरेशन किया इसकी कल्पना करना मुश्किल है. जवानों की साहस और वीरता का परिणाम है 5 नक्सली मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बस्तर में शांति बहाली के लिए नक्सल उन्मूलन विकास के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. मार्च 2026 तक बस्तर नक्सल मुक्त बनाने की तैयारी है.