Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, अबतक 30 नक्सली ढेर, IG ने कहा- और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

Chhattisgarh Encounter: देश में नक्सलवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए सरकार लगातार सख्त रणनीतियों पर काम कर रही है. इसी कड़ी में, छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया और 30 नक्सलियों को मार गिराया.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, अबतक 30 नक्सली ढेर, IG ने कहा- और बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 20 March 2025 5:23 PM IST

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाया के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लंबे समय से अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत गुरुवार 20 मार्च को बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. देश में नक्सलवाद एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए सरकार लगातार सख्त रणनीतियों पर काम कर रही है. इसी कड़ी में, छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया और 30 नक्सलियों को मार गिराया.

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे. इस कार्रवाई के दौरान एक बहादुर जवान शहीद हो गया, जिनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा.

सरकार और सुरक्षा एजेंसियां नक्सल प्रभावित इलाकों में इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन को तेज कर रही हैं, जिससे नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके. गृह मंत्रालय के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में नक्सली गतिविधियों में काफी गिरावट आई है, और सरकार का लक्ष्य जल्द से जल्द इन इलाकों को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाना है.

एनकाउंट की जानकारी खुद सुरक्षाबलों की ओर से दी गई. 18 नक्सलियों के शव और इलाके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. वहीं बीजापुर में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है. गृह मंत्री शाह ने पहले ही अगले साल तक राज्य भर से नक्सलियों के सफाया करने का एलान किया था.

एनकाउंट पर क्या बोले शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा, नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. 18 नक्सली ढेर हो गए. शाह ने कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध बिना कोई रहम किए से आगे बढ़ रही है. समर्पण से लेकर समावेश की सभी सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. सरकार का लक्ष्य अगले साल 31 मार्च से पहले देश को नक्सल-मुक्त होने वाला है.

पुलिस ने दी जानकारी

बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा, 'बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुबह से ही अभियान चल रहा है. मुठभेड़ जारी है और 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. स्वचालित, अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं.' वहीं आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया, 'बस्तर जिले के विभिन्न इलाकों में आज ऑपरेशन चलाए गए. हमें नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल बरामद किए गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष का बयान

मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने पर सरकार की ओर से बयान सामने आया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, 'हमारे पुलिसकर्मियों को सफलता मिल रही है. हमारे सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा 2026 तक राज्य को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करने के अभियान में लगे हुए हैं. पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊंचा है.'

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, 'अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. राजू नाम का हमारा एक जवान भी इसमें शहीद हुआ है. यह एक बड़ी सफलता है जो हमारे जवानों की बदौलत मिली है.' पूरी सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है, भगवान उन्हें शक्ति दे.'

India News
अगला लेख