छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का अबतक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा, 5 को किया ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 5 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ को नक्कसलियों के खिलाफ सुरक्षाबलो का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है. अधिकारियों की ओर से कहा गया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर से लगी तेलंगाना सीमा पर नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की और पहाड़ी को घेर लिया.

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 5 नक्सली मारे गए. इलाके में पुलिस लंबे समय से नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सली अभियान चला रही है. तेलंगाना के चेरला, वेंकटपुरम और अन्य गुट्टा पहाड़ी को घेरने की जवान निकली है. पिछले दो दिनों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जंगल में पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, राज्य के बॉर्डर पर ऊंचे पहाड़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नीचे खड़े जवानों ने एरिया को चौपर घेरा और गोलियां चलाई. पूरे पहाड़ को घेर लिया गया है. इस दौरान 1000 से ज्यादा माओवादियों के मौजूद होने की जानकारी है, जिसमें टॉप कैडर भी शामिल हैं. इस मुठभेड़ को नक्कसलियों के खिलाफ सुरक्षाबलो का सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है.
मारे गए तीन नक्सली
इस एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गए हैं. अधिकारियों की ओर से कहा गया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर से लगी तेलंगाना सीमा पर नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की और पहाड़ी को घेर लिया. उन्होंने बताया कि दल जब दोनों राज्यों के सीमा क्षेत्र के करेगुट्टा की पहाड़ी वाले क्षेत्र में था तब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. फिर तीन माओवादी मारे गए और फिर लोगों के मारे जाने की संभावना है.
पहले बस्तर में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 21 अप्रैल को बीजापुर में माओवादियों और सुरक्षाबलों के जवानों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान 3 लाख का इनामी नक्सली वेल्ला वाचम मारा गया था. वेल्ला वाचम गुंडीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था. साथ ही वह अंबेली ब्लास्ट में भी शामिल था. छत्तीसढ़ के कई इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.
सीएम साय का बयान
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी एक साल पुरानी सरकार और हमारे सुरक्षा बल नक्सल समस्या के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक हम राज्य में नक्सलवाद खत्म कर देंगे. इसके लिए एंटी नक्सली अभियान चलाया जा रहा है. आए दिन जंगलों में माओवादियों को मार गिराया जा रहा है.