Begin typing your search...

नाले में मिला अत्याधुनिक हथियार की गोलियों का जखीरा, रायपुर में मचा हड़कंप

बच्चे नाले में मछली पकड़ने गए थे. उन्हें मछली तो मिली नहीं, ये गोलियां मिल गईं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन गोलियों को जब्त कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. इस संबंध में सेना को भी सूचना दी गई है.

नाले में मिला अत्याधुनिक हथियार की गोलियों का जखीरा, रायपुर में मचा हड़कंप
X
नाले में मिला गोलियों का जखीरा
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 3:14 PM

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाले के अंदर से अत्याधुनिक हथियारों में इस्तेमाल होने वाली गोलियों का जखीरा मिला है. आम तौर पर इस तरह के हथियार और गोलियों का इस्तेमाल सुरक्षा बल करते रहे हैं. इन गोलियों के नाले में मिलने के बाद रायपुर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसकी सूचना सेना को भी दी गई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह गोलियां यहां नाले में कैसे पहुंची. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग बंदूकों की 84 गोलियां मिली हैं. इस मामले की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक रायपुर के तेलीबंधा थाना क्षेत्र में कुछ बच्चे शनिवार की सुबह मछली पकड़ने के लिए नाले में गए थे.

वहां मछली तो मिली नहीं, इन बच्चें को गोलियों का जखीरा मिल गया. पहले तो कुछ और चीज समझ कर यह बच्चे इन गोलियों से खेलने लगे. उसी समय किसी राहगीर ने इन बच्चों को गोलियों से खेलते देखा तो उन्हें गोलियों को रखकर दूर भाग जाने को कहा. इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गोलियों को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन गोलियों की जांच कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक नाले में से राइफल की 70 गोलियां मिली है. यह सभी गोलियां एलएमजी जैसे अत्याधुनिक राइफल में इस्तेमाल होती है. इसके अलावा एसएलआर, AK-47, इंसास, थ्री नॉट थ्री आदि बंदूकों की भी गोलियां मिली है.

जांच रिपोर्ट में होगा खुलासा

पुलिस को आशंका है कि यह गोलियां जानलेवा नहीं हैं और इन्हें केवल आवाज के लिए फायर किया जाता है. हालांकि पुलिस ने इन सभी गोलियों को जब्त कर इनकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि ये गोलियां किस तरह की है. इसके बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गोलियां यहां नाले में कैसे पहुंची. चूंकि इस तरह के हथियारों और गोलियों का इस्तेमाल सुरक्षा बल के जवान करते हैं, इसलिए इस संबंध में सेना को भी सूचित कर दिया गया है. सेना अधिकारियों ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू करा दी है.

crime
अगला लेख