Begin typing your search...

धर्म छिपाकर बना ढोंगी बाबा, बेबस महिला को दिया पति को जेल से छुड़वाने का झांसा, फिर किया दुष्कर्म और ठगी

छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें महिला को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि आरोपी ने अपनी पहचान झूठी बताई थी. वहीं, आरोपी की पहचान महिला से करीब 6 महीने पहले हुई थी, जिसके बाद यह सिलसिला शुरू हुआ.

धर्म छिपाकर बना ढोंगी बाबा, बेबस महिला को दिया पति को जेल से छुड़वाने का झांसा, फिर किया दुष्कर्म और ठगी
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 6:01 PM IST

छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक मामला सामने आया है, जिसका पता चलने के बाद इस इलाके में हड़कंप मच गया है. इस जिले की एक महिला के साथ झूठी पहचान के जरिए धोखा दिया किया गया. युवक ने खुद को राजू सिंह तांत्रिक बताकर झांसा दिया. वहीं, महिला के साथ दुष्कर्म भी किया. इतना ही नहीं, पीड़िता से लाखों रुपये भी ठग लिए.

महिला को दिया पति को छुड़वाने को झांसा

शुरुआती जांच के मुताबिक युवक का असली नाम साहिल खान है. पीड़ित महिला करीब 6 महीने पहले साहिल से मिली थी. आरोपी ने खुद को तंत्र-मंत्र विद्या का ज्ञानी बताया था. आरोपी ढोंगी बाबा बनकर पीड़िता से मिला था. बता दें कि महिला का पति जेल में बंद था. ऐसे में राजू ने महिला को यह विश्वास दिलाया कि वह उसके पति को जेल से छुड़वा सकता है, जिस पर 307 का मामला दर्ज है. इस पर महिला तांत्रिक की बातों में फंस गई, जिसके लिए उन्होंने आरोपी को 3 लाख रुपये भी दिए. इन सभी चीजों के बावजूद भी महिला को बदले में सिर्फ धोखा मिला.

बनवाया नकली आधार कार्ड

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी, जिसके लिए उसने पहचान छिपाने के लिए नकली आधार कार्ड बनवाया था, जिसमें अपना नाम राजू सिंह बताया. जब पुलिस के सामने यह मामला उजागर हुई तो जांच में आरोपी की असली पहचान का पता चला. इसके बाद साहिल को मध्यप्रदेश के मंडला जिले से हिरासत में ले लिया गया.

आरोपी का निकाला गया जुलूस

इसके अलावा, कवर्धा में आरोपी का जुलूस भी निकाला गया, जिससे लोगों को उसकी करतूतों के बारे में अवगत कराया गया आधार कार्ड में आरोपी का पता समनापुर, नैनपुर दिया गया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के सामने आते ही इलाके के लोगों में डर का माहौल है.

पुलिस ने की जनता से अपील

इस मामले के बाद पुलिस ने लोगों से अपील कर कहा कि लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहना चाहिए. ऐसे किसी भी तांत्रिक पर भरोसा न करें. साथ ही, लोगों से जागरुक रहने की बात की.

अगला लेख